Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक में बीजेपी को मिला नया सिंधिया! अब कमलनाथ की तरह गिरेगी सिद्धारमैया सरकार?

कर्नाटक में बीजेपी को मिला नया सिंधिया! अब कमलनाथ की तरह गिरेगी सिद्धारमैया सरकार?

बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की विदाई की चर्चा जोरों पर है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे सिद्धारमैया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केस भी दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा कांग्रेस के अपने ही साथियों ने सिद्धारमैया के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है. जिसके बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. […]

Rahul-Siddaramaiah and Modi-Shivkumar
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2024 18:49:19 IST

बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की विदाई की चर्चा जोरों पर है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे सिद्धारमैया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केस भी दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा कांग्रेस के अपने ही साथियों ने सिद्धारमैया के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है. जिसके बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.

शिवकुमार की है CM की कुर्सी पर नजर

मुश्किलों में फंसे सिद्धारमैया की कुर्सी पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की नजर है. मालूम हो कि 2023 में जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी थी, उस वक्त शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने के प्रबल दावेदार थे. हालांकि आलाकमान ने सिद्धारमैया पर भरोसा जताया था.

शिवकुमार के बीजेपी में जाने की भी चर्चा

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाजपा के साथ जाने की चर्चा भी अक्सर सियासी गलियारों में होती रहती है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स तो डीके शिवकुमार की तुलना ज्योतिरादित्य सिंधिया से करते रहते हैं. उनका कहना है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. कार्यकाल के दौरान ही शिवकुमार, सिंधिया की तरह अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे. हालांकि ये सब सिर्फ सोशल मीडिया की चर्चाएं भर हैं.

यह भी पढ़ें-

MUDA स्कैम मामला: कर्नाटक CM सिद्धारमैया के खिलाफ FIR दर्ज