Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • माधुरी दीक्षित के सामने विद्या बालन के लड़खड़ाए कदम, चोट लगने पर भी नहीं मानी हार

माधुरी दीक्षित के सामने विद्या बालन के लड़खड़ाए कदम, चोट लगने पर भी नहीं मानी हार

मुंबई: फिल्म भूल भुलैया 3 की टीम ने दिवाली से पहले अपने मोस्ट पॉपुलर सांग ‘आमी जे तोमार 3’ किया। इस खास मौके पर मुंबई के हिस्टोरिक रॉयल ओपेरा हाउस में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का स्पेशल डांस परफॉर्मेंस आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों एक्ट्रेस का मंच पर डांस फेस ऑफ देखने को […]

Vidya Balan and Madhuri Dixit Bhool Bhulaiyaa 3
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2024 20:50:52 IST

मुंबई: फिल्म भूल भुलैया 3 की टीम ने दिवाली से पहले अपने मोस्ट पॉपुलर सांग ‘आमी जे तोमार 3’ किया। इस खास मौके पर मुंबई के हिस्टोरिक रॉयल ओपेरा हाउस में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का स्पेशल डांस परफॉर्मेंस आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों एक्ट्रेस का मंच पर डांस फेस ऑफ देखने को मिला, लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान अचानक विद्या बालन के पैर लड़खड़ाए और वह डांस के बीच में ही गिर पड़ीं। इसके बावजूद विद्या ने अपनी मुस्कान बनाए रखी और अपने परफॉर्मेंस को रोकने के बजाय, पूरे जोश के साथ उसे पूरा किया।

माधुरी दीक्षित ने बढ़ाया हौसला

इस परफॉरमेंस के बाद कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित ने विद्या बालन को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। माधुरी ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर विद्या नहीं उठतीं, तो शायद वे भी गिर जातीं और तब दोनों मिलकर मार डाला गाने के स्टेप्स करने का नजारा बनता। हालांकि इस घटना के मौजूद दोनों अभिनेत्रियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

अब परफेक्ट टेक मिल गया

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान विद्या का पैर मुड़ने से उन्हें चोट आई, लेकिन उन्होंने न सिर्फ परफॉर्मेंस जारी रखा बल्कि दर्शकों की वन्स मोर की मांग पर एक बार फिर आमी जे तोमार पर डांस किया। वहीं कार्तिक आर्यन ने विद्या के दूसरे प्रयास पर मजाकिया अंदाज में कहा कि अब परफेक्ट टेक मिल गया है, जिसे फिल्म में शामिल किया जा सकता है। वहीं इस पर निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा कि विद्या का पहला टेक भी परफेक्ट था और वे दोनों को ही फिल्म में ले सकते हैं।

इवेंट में नंगे पैर घूमती रही विद्या

चोट के बाद विद्या जूते नहीं पहन पा रही थी. इसके बावजूद विद्या ने तकरीबन एक घंटे तक चले इस इवेंट में नंगे पैर घूमती रही, ताकि उनके फैन्स और टीम को बुरा न लगे. वहीं इवेंट खत्म होने के बाद विद्या नंगे पैर ही अपनी गाड़ी तक गईं। इवेंट के बाद, ओपेरा हाउस के बाहर मौजूद फैन्स ने उनसे सेल्फी की गुजारिश की।

यह भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने बॉलीवुड के डारेक्टर की खोली पोल कहा-सेक्स सीन…