Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diljit Dosanjh और Coldplay की टिकटों की कालाबाज़ारी पर ED का एक्शन, इन शहरों में हुई छापामारी

Diljit Dosanjh और Coldplay की टिकटों की कालाबाज़ारी पर ED का एक्शन, इन शहरों में हुई छापामारी

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के टिकटों की कालाबाजारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु समेत पांच शहरों में छापेमारी कर गैरकानूनी तरीके से बेचे जा रहे टिकटों की कड़ी को तोड़ने का प्रयास किया है। इस दौरान ईडी ने […]

ED action on black marketing of tickets of Diljit Dosanjh and Coldplay, raids conducted in these cities
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2024 22:46:39 IST

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के टिकटों की कालाबाजारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु समेत पांच शहरों में छापेमारी कर गैरकानूनी तरीके से बेचे जा रहे टिकटों की कड़ी को तोड़ने का प्रयास किया है। इस दौरान ईडी ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई सिम कार्ड जब्त किए, जिन्हें इस कालाबाजारी में इस्तेमाल किया जा रहा था।

ईडी ने दी जानकारी

ईडी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए इस कार्रवाई की जानकारी दी है। इस दौरान ट्वीट में लिखा गए ईडी ने 25 अक्टूबर 2024 को दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट के टिकटों की गैरकानूनी बिक्री के सिलसिले में की गई है। वहीं छापेमारी में कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं, जिन्हें अवैध टिकटों की बिक्री में इस्तेमाल किया जा रहा था।

कई गुना दामों पर बेचे जा रहे टिकट

बताया जा रहा है कि कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में टिकटों को कई गुना ऊंचे दामों पर बेचा गया था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया और एजेंसियों ने इस पर सख्त रुख अपनाया है। मामला दर्ज होने के बाद ईडी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई शहरों में छापेमारी शुरू की, जिससे कालाबाजारी करने वालों की जड़ें खंगाली जा सकें।

दिल-लुमिनाती इंडिया टूर की शुरुआत

बता दें पंजाब के मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर की घोषणा की थी। इस टूर की शुरुआत शनिवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 और 27 अक्टूबर को चुकी है। दिलजीत ने भारत आने के बाद दिल्ली के प्रसिद्ध गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका। वहीं अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अवैध टिकट बिक्री पर रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें:  जब दोनों बच्चों अकेले संभाला पड़ा, तो एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आ गई नानी याद