Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कृति सेनन ने कबीर बहिया के साथ कन्फर्म किया रिलेशनशिप? शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

कृति सेनन ने कबीर बहिया के साथ कन्फर्म किया रिलेशनशिप? शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें काजोल और शाहीर शेख अहम भूमिका में हैं. इसी बीच कृति अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दिवाली के खास मौके पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2024 14:01:06 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें काजोल और शाहीर शेख अहम भूमिका में हैं. इसी बीच कृति अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दिवाली के खास मौके पर कृति ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें दिवाली सेलिब्रेशन की हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ पोज देती नजर आईं. फिर अचानक कृति सेनन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं.

दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया गया कि दोनों ने दुनिया की नजरों से छुपकर साथ में दिवाली मनाई होगी. अब कृति सेनन ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस के अलावा उनके माता-पिता, बहन नुपुर सेनन और उनके बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन नजर आए. सबसे ज्यादा ध्यान खींचा कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने, जो तस्वीर में कृति के साथ पोज देते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप

कृति सेनन के दिवाली सेलिब्रेशन में उनके मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट भी शामिल हुए थे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी इस जश्न का हिस्सा बने. तस्वीरें शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन दिया, ‘परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली… सभी को दिवाली की शुभकामनाएं!!!’ कृति सेनन अपना 34वां जन्मदिन मनाने के लिए ग्रीस पहुंची थीं, जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक्ट्रेस कबीर बहिया के साथ डांस करती नजर आ रही थी. इसके अलावा लंदन से दोनों की बैक साइड तस्वीर भी सामने आई थी। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं.

कृति सेनन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल कृति सेनन पहली बार तब्बू और करीना कपूर खान के साथ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म क्रू में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. अब कृति और काजोल अभिनीत एक लीगल थ्रिलर फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कृति ने डबल रोल निभाया है।

Also read…

मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा