Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बाहुबली मुस्लिम नेता की पत्नी ने मंदिर में किया जलाभिषेक तो मौलानाओं ने जारी किया फ़तवा, हिन्दुओं का भी खतरनाक ऐलान!

बाहुबली मुस्लिम नेता की पत्नी ने मंदिर में किया जलाभिषेक तो मौलानाओं ने जारी किया फ़तवा, हिन्दुओं का भी खतरनाक ऐलान!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर से पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी की पत्नी व सपा उम्मीदवार नसीम ने दिवाली पर मंदिर में जलाभिषेक किया। इसे लेकर बवाल मच गया है। जिस मंदिर में वो जलाभिषेक करने पहुंचीं उसका पुजारियों ने शुद्धिकरण किया। हरिद्वार से एक हजार लीटर गंगाजल मंगा करके पूरे मंदिर और शिवलिंग को धोया। […]

Naseem Solanki
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2024 14:36:29 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर से पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी की पत्नी व सपा उम्मीदवार नसीम ने दिवाली पर मंदिर में जलाभिषेक किया। इसे लेकर बवाल मच गया है। जिस मंदिर में वो जलाभिषेक करने पहुंचीं उसका पुजारियों ने शुद्धिकरण किया। हरिद्वार से एक हजार लीटर गंगाजल मंगा करके पूरे मंदिर और शिवलिंग को धोया। वहीं मौलानाओं ने भी उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।

क्या बोलीं नसीम

विवाद बढ़ता हुआ देखकर नसीम सोलंकी ने कहा कि मैं बहुत तकलीफ में हूं। जब कोई कही कहता मैं चली हूं। मैं वोट बैंक की राजनीति नहीं कर रही। हमें हर वर्ग के लोग वोट देते हैं। मंदिर जाने से पहले मैंने एक मिनट भी नहीं सोचा कि मुझे वहाँ जाना चाहिए या नहीं। हमारे मजहब में ये नहीं सिखाया गया है कि आप किसी और धर्म का निरादर करें।

दोबारा पढ़ें कलमा

बता दें कि नसीम सोलंकी दिवाली पर वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचीं थीं। जहां उन्होंने भगवान भोले नाथ की पूजा की और दीये जलाए। उनके इस कदम पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस महिला ने ऐसा किया है वह शरीयत की अपराधी है। उसे तौबा करके दोबारा से कलमा पढ़ना चाहिए।

 

 

ISCON पर कार्रवाई से भड़के हिंदुओं ने तो गदर काट दिया, हसीना की तरह फरार होने की तैयारी में यूनुस!