Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी ने हिला दिया पूरा कनाडा, हिंदू मंदिर पर अटैक के बाद गुस्से में ऐसे दहाड़े PM कि कांप उठे ट्रूडो

मोदी ने हिला दिया पूरा कनाडा, हिंदू मंदिर पर अटैक के बाद गुस्से में ऐसे दहाड़े PM कि कांप उठे ट्रूडो

नई दिल्ली। कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को खालिस्तानियों ने मंदिर आए श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। हमलावरों ने अपने हाथों में खालिस्तानी झंडे ले रखे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद हिन्दुओं पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस घटना का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया। । इस मामले में भारत की तरफ से सख्त […]

PM Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2024 20:44:46 IST

नई दिल्ली। कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को खालिस्तानियों ने मंदिर आए श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। हमलावरों ने अपने हाथों में खालिस्तानी झंडे ले रखे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद हिन्दुओं पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस घटना का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया। । इस मामले में भारत की तरफ से सख्त नाराजगी जताई गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा को जमकर सुनाया है।

जानबूझकर किया ऐसा

सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पीएम मोदी ने कहा कि मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।

क्या बोले PM ट्रूडो?

ट्रूडो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा को हम स्वीकार नहीं कर सकते। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र व सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार मिला हुआ है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। इधर हमले के बाद हिन्दू संगठन भी भड़के हुए हैं।

 

सेना से ज्यादा इन लोगों पर भरोसा करते हैं भारतीय, नाम सुनकर दंग रह जाएंगे