Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पत्नी ने मांगी मदद तो पति को आया गुस्सा, फेंक दी खौलती हुई चाय

पत्नी ने मांगी मदद तो पति को आया गुस्सा, फेंक दी खौलती हुई चाय

नई दिल्ली: रायबरेली जिले के रामचंदरपुर गांव में घरेलू काम में मदद मांगने पर एक महिला और उसकी बेटी के साथ दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पूरनमऊ निवासी शीला देवी ने अपने पति रमेश कुमार और सास केश कली से धान की कटाई में मदद करने की गुजारिश की, जिसके बाद उन्हें बर्बरता […]

Boiling Tea, Viral News, raebareli News, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2024 20:48:56 IST

नई दिल्ली: रायबरेली जिले के रामचंदरपुर गांव में घरेलू काम में मदद मांगने पर एक महिला और उसकी बेटी के साथ दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पूरनमऊ निवासी शीला देवी ने अपने पति रमेश कुमार और सास केश कली से धान की कटाई में मदद करने की गुजारिश की, जिसके बाद उन्हें बर्बरता का सामना करना पड़ा।

पति को आया गुस्सा

शीला देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जीविका के लिए उन्होंने पड़ोस के एक व्यक्ति का 10 बिस्वा खेत बंटाई पर लिया था, जिसमें उन्होंने धान की फसल उगाई थी। सोमवार सुबह जब वह धान की कटाई के लिए जाने की तैयारी कर रही थीं, तब उन्होंने अपने पति और सास से खेत में हाथ बंटाने का आग्रह किया। इस पर उनका गुस्सा भड़क उठा।

Raebareli News

सिर पर किया कई बार वार

आरोप है कि पति रमेश कुमार ने चूल्हे पर चढ़ी खौलती चाय उठाकर शीला और उसकी बेटी दीपांशी पर उंडेल दी, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। यहीं पर रमेश का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने उसी पैन से शीला के सिर पर कई बार वार किया। सिर पर चोट लगने से शीला बेहोश होकर गिर पड़ीं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर शीला के भाई अजय कुमार और शिबोध तुरंत वहां पहुंचे और घायल शीला और उसकी बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉ. मनोज शुक्ला ने दोनों का इलाज किया। डॉ. शुक्ला के अनुसार, शीला और दीपांशी को गंभीर जलन और चोटें आई हैं।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शीला देवी की शिकायत पर पति रमेश कुमार और सास केश कली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शीला ने पुलिस को बताया कि उसने केवल अपने पति और सास से घरेलू काम में हाथ बंटाने की मदद मांगी थी, परंतु उन्हें इस पर गुस्सा आ गया और उन्होंने उस पर खौलती चाय उड़ेल दी, जिससे वह झुलस गई। इसके बाद रमेश ने पैन से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की बढ़ी मुसीबतों, 6 नवंबर को लोकायुक्त के समक्ष पेश होंगे