Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेस्तरां ने भाईजान के बरी होने पर दी 99 प्रतिशत की छूट

रेस्तरां ने भाईजान के बरी होने पर दी 99 प्रतिशत की छूट

बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से सलमान खान को बरी किए जाने के बाद मुंबई के एक रेस्तरां ने इस बात पर खुशी जताते हुए अपने ग्राहकों को 99 फीसदी तक की छूट दी है. मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थिर भाईजांज के नाम से मशहूर इस रेस्तरां ने सुपरस्टार सलमान खान के नाम पर विषय-वस्तु तय कर अलग ढंग से जश्न मनाया है.

salman khan, bhaijaanz restro
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2015 07:14:54 IST
मुंबई. बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से सलमान खान को बरी किए जाने के बाद मुंबई के एक रेस्तरां ने इस बात पर खुशी जताते हुए अपने ग्राहकों को 99 फीसदी तक की छूट दी है. 
 
मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थिर भाईजांज के नाम से मशहूर इस रेस्तरां ने सुपरस्टार सलमान खान के नाम पर विषय-वस्तु तय कर अलग ढंग से जश्न मनाया है. रेस्तरां ने फैसला किया है कि वह अपने ग्राहकों को उनकी मर्जी के मुताबिक अपने बिलों का भुगतान करने की छूट देगा.
 
भाईजांज रेस्तरां के मालिक का कहना है कि ‘ये सिर्फ 0.1 प्रतिशत है जिसका हम जश्न मना सकते हैं. ग्राहक अपनी इच्छा के मुताबिक 90 प्रतिशत या 99 प्रतिशत तक की छूट ले सकते हैं.’
 
नुकसान उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर राहुल नारायण ने कहा कि ये पूरा रेस्तरां सलमान को समर्पित है. मैं इसके नुकसान को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हूं.
 
बता दें कि 10 दिसंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिट एंड रन केस में सलमान को सभी आरोपों से बरी कर दिया है.
 

 

Tags