Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजरंग दल से प्रभावित कंगना रनौत, भगवा रंग के कपड़ों में शेयर की डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

बजरंग दल से प्रभावित कंगना रनौत, भगवा रंग के कपड़ों में शेयर की डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ गए है और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने व्हाइट हाउस में वापसी की तैयारी कर ली है। ट्रंप की इस जीत पर दुनियाभर के नेताओं और उनके समर्थकों […]

Kangana Ranaut Congratulate Donald Trump, US Election Result
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2024 15:57:07 IST

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ गए है और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने व्हाइट हाउस में वापसी की तैयारी कर ली है। ट्रंप की इस जीत पर दुनियाभर के नेताओं और उनके समर्थकों की ओर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। इसके साथ ही कंगना रनौत ने भी डोनाल्ड ट्रंप को एक अनोखे अंदाज़ में जीत की बधाई दी है.

कंगना: बधाई हो डोनाल्ड ट्रंप

बता दें, भारतीय जनता पार्टी की सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप भगवा वस्त्र पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और वे लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके साथ कारोबारी एलन मस्क भी नजर आ रहे हैं। कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये ट्विटर पर आज का बेस्ट मीम है, बधाई हो डोनाल्ड ट्रंप।” कंगना के इस पोस्ट पर उनके फॉलोवर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की जीत को बताया ऐतिहासिक

इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को जीत पर बधाई देते हुए एक मैसेज शेयर किया हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मैसेज में लिखा, “मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई। आगे उन्होंने कहा जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं।”

व्हाइट हाउस में वापसी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए आपको बधाई। व्हाइट हाउस में आपकी वापसी अमेरिका और इजरायल के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए एक नई प्रतिबद्धता होगी। यह एक बड़ी जीत है! आपके सच्चे दोस्त, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू।”

ट्रंप की इस जीत के बाद अमेरिका में नए राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल से भारत-अमेरिका के संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रंप के समर्थकों में जहां खुशी का माहौल है, वहीं दुनियाभर के अन्य नेताओं की बधाईयों के साथ उनके नए कार्यकाल की तैयारी शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस? भारत से है खास कनेक्शन