Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बाइडेन को हराने के बाद अब इस नेता को परास्त करने के लिए पैसा फूकेंगे मस्क! खुद दिए संकेत

बाइडेन को हराने के बाद अब इस नेता को परास्त करने के लिए पैसा फूकेंगे मस्क! खुद दिए संकेत

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले बिलेनियर एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगले चुनाव में कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार अपने आप गिर जाएगी. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब […]

Elon Musk-Trudeau and Erdogan
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2024 20:55:42 IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले बिलेनियर एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगले चुनाव में कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार अपने आप गिर जाएगी. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में मस्क ने यह भविष्यवाणी की है.

तेजी से घट रही ट्रूडो की लोकप्रियता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता काफी तेजी के साथ घट रही है. कनाडाई प्रधानमंत्री की घटती लोकप्रियता की एक बड़ी वजह उनका कई देशों के साथ उलझना है. मालूम हो कि ट्रूडो सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का आरोप भारत पर लगाती रही है. जिसकी वजह से देनों देशों के रिश्तों में काफी खटास आ गई है.

ट्रूडो के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की धमाकेदार जीत का सेहरा कई लोग एलन मस्क के सर पर बांध रहे हैं. इस बीच मस्क की ट्रूडो सरकार को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि वह कनाडाई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं. हालांकि एलन मस्क ने अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ कोई अभियान शुरू करने वाले हैं. जैसे उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ शुरू किया था.

यह भी पढ़ें-

‘अगले चुनाव में ट्रूडो का खेल खत्म’, ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क ने बताया कनाडाई PM का भविष्य