Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फिरोजाबाद में द्रदनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई सवारियों से भरी बस, 5 की मौत, 17 घायल

फिरोजाबाद में द्रदनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई सवारियों से भरी बस, 5 की मौत, 17 घायल

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। लोगों को […]

Firozabad Accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2024 09:00:53 IST

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

मुंडन कराने गया था परिवार

लखनऊ के काकोरी में रहने वाला एक परिवार शुक्रवार रात अपने बच्चे का मुंडन कराने के बाद टूरिस्ट बस से मथुरा से वापस लखनऊ जा रहा था। इस बस में कुल 21 यात्री बैठे थे। बस फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 49वें माइल स्टोन के पास से गुजर रही थी। तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई, जिससे बस में सवार सभी यात्री बुरी तरह घायल हो गए।

पांच लोगों की मौत

तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। उपचार के दौरान दो और यात्रियों की मौत हो गई। अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन ने उन्हें फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और एडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

Also Read- कश्मीर के बाद इस राज्य में हो रही अलग ध्वज और संविधान की मांग, सरकार को मिली हिंसा की धमकी

CJI चंद्रचूड़ को हुई ट्रोलर्स की चिंता, जाते-जाते बोले सोमवार से तो ये बेरोजगार हो जाएंगे भाई?