Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • देवर के इश्क में पागल महिला ने पति को मार डाला, शव को ठेली पर लेकर घूमती रही, ऐसे फूटा भांडा

देवर के इश्क में पागल महिला ने पति को मार डाला, शव को ठेली पर लेकर घूमती रही, ऐसे फूटा भांडा

नई दिल्ली : यूपी के सीतापुर में एक भाभी ने पहले देवर संग इश्क लड़ाया । बीमार पति जब हवस की आग बुझाने में बाधा बनने लगा तो उसने देवर व भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। देवर-भाभी और भाई पूरी रात शव को ठेले पर रखकर घूमते रहे. मौका […]

UP NEWS_wife kills her husband-Inkahabr
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2024 21:53:41 IST

नई दिल्ली : यूपी के सीतापुर में एक भाभी ने पहले देवर संग इश्क लड़ाया । बीमार पति जब हवस की आग बुझाने में बाधा बनने लगा तो उसने देवर व भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। देवर-भाभी और भाई पूरी रात शव को ठेले पर रखकर घूमते रहे. मौका नहीं मिला तो शव को घर से कुछ दूर खाली प्लॉट में फेंक दिया और भांडा फूट गया।

 

 

बताया जा रहा है कि तीनों ने मिलकर पहले डंडे से पहले हमला किया फिर धारदार हथियार से बीमार पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक काफी समय से बीमार था और इलाज के दौरान ही देवर भाभी की नजदीकी बढ़ी। हवस की आग में दोनों अंधे हो गये और शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया। पति को ये बात पता चल गई लिहाजा पत्नी ने प्रेमी देवर और अपने भाई के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया।इस सनसनीखेज हत्याकांड की सूचना मिलने पर एएसपी प्रकाश कुमार, सीओ सिटी अमन सिंह और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने घर से हत्या में उपयोग किये गये खून से सना डंडा बरामद किया. हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी, देवर और भाई को हिरासत में ले लिया. ये घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के जम्मईयतपुर की है.

 

गांव वालों ने हत्या पर क्या कहा 

 

गांव के ही युवक कलीम का शव गांव के बाहर खाली प्लाट में मिला। कलीम के शरीर पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के भाई समेत पत्नी व अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते बीमार पति की हत्या की।

 

 

यह भी पढ़ें :-

चुनाव जीतने के लिए झूठ पर झूठ बोल रहे राहुल! इलेक्शन कमीशन पहुंची BJP ने लगाए आरोप