Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या PoK को जल्द कब्जे में लेने वाली है इंडियन आर्मी? AI का जवाब हैरान कर देगा

क्या PoK को जल्द कब्जे में लेने वाली है इंडियन आर्मी? AI का जवाब हैरान कर देगा

नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बीजेपी हमेशा से मुखर रही है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री गिरिराज सिंह ने कई बार संसद में कहा है कि PoK हमारा है और वह जल्द हमारे पास होगा। पाकिस्तान में इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। बलूचों ने अलग देश की मांग […]

Indian army
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2024 07:39:06 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बीजेपी हमेशा से मुखर रही है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री गिरिराज सिंह ने कई बार संसद में कहा है कि PoK हमारा है और वह जल्द हमारे पास होगा। पाकिस्तान में इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। बलूचों ने अलग देश की मांग करते हुए विद्रोह कर दिया है। ऐसे में पीओके की भी चर्चा होने लगी है। PoK भारत का हिस्सा होगा या नहीं इसे लेकर AI से सवाल किया गया। आइए जानते हैं उसने क्या जवाब दिया?

AI से मिला ऐसा जवाब

AI से जब पूछा गया कि साल 2050 तक PoK भारत का हिस्सा होगा या नहीं, इसके जवाब में उसने कहा कि यह एक जटिल विषय है। यह राजनीतिक, सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय कारकों पर भी निर्भर करता है। ऐसे में यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है।  हां, एक समाधान ये हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान आपसी बातचीत और समझौते के जरिए इसका कोई हल निकाले। हालांकि यह रास्ता मुश्किल है।

सैन्य कार्रवाई करके कब्जा

AI ने आगे ये कहा कि POK में रह रहे लोग अगर भारत में विलय की मांग करते हुए जनांदोलन खड़ा कर देते हैं तो फिर ऐसे में ये स्थिति बदल सकती है। हालांकि ये भी कठिन है क्योंकि यह स्थानीय लोगों की राय और सरकार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है। इसका एक और अन्य विकल्प ये हो सकता है कि भारतीय सेना सैन्य कार्रवाई करके पीओके को अपने कब्जे में ले। यह परिदृश्य जोखिम भरा होगा क्योंकि इससे क्षेत्रीय अस्थिरता का खतरा बढ़ेगा।