Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र चुनाव में बढ़ी जुबानी जंग, नाना पटोले के बयान पर बीजेपी का पलटवार

महाराष्ट्र चुनाव में बढ़ी जुबानी जंग, नाना पटोले के बयान पर बीजेपी का पलटवार

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर “बीजेपी वालों को कुत्ता बनाने” की बात कही थी। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने कड़ी […]

Maharashtra elections, Nana Patole's statement
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2024 23:33:16 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर “बीजेपी वालों को कुत्ता बनाने” की बात कही थी। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

नाना पटोले ने अपने बयान की सफाई देते हुए नागपुर में कहा, अगर मेरे ओबीसी समाज को कोई गाली देगा, तो मैं चुप नहीं रहूंगा। इसी कारण मैंने बीजेपी वालों के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की। उनका कहना था कि बीजेपी उनके समाज को नीचा दिखाने का प्रयास कर रही है और इस पर वे चुप नहीं बैठ सकते।

कांग्रेस पर तीखा हमला

बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का यह रवैया उनकी हताशा को दर्शाता है। सोमैया का कहना था कि कांग्रेस और उनके गठबंधन दलों में निराशा बढ़ती जा रही है, जिस कारण से वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।

अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान नाना पटोले ने ओबीसी समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वे उस बीजेपी को वोट न दें जो उन्हें अपमानित करती है। उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि बीजेपी को सबक सिखाया जाए, क्योंकि बीजेपी देश की एकता को तोड़ने का काम कर रही है और लोगों को डर दिखाकर राजनीति कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

मंगलवार, 12 नवंबर को पटोले ने महाराष्ट्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार सबसे भ्रष्ट साबित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एक सर्वे किया जाए, तो महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में शीर्ष पर मिलेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य को लूटकर गुजरात को लाभ पहुंचाया है। पटोले ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी इस भ्रष्टाचारी सरकार के लिए समर्थन मांगने महाराष्ट्र आए हैं, जबकि कर्नाटक में वे वहां की सरकार को भ्रष्ट बताने का काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता को इस सवाल का जवाब देना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: वक्त का तकाजा है सिर्फ INDIA गठबंधन को वोट दें मुसलमान, झारखंड में वोटिंग से पहले मौलानाओं का ऐलान