Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप ने एक टीवी एंकर को बना दिया रक्षा मंत्री! पूरा अमेरिका हैरान

डोनाल्ड ट्रंप ने एक टीवी एंकर को बना दिया रक्षा मंत्री! पूरा अमेरिका हैरान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपनी टीम गठित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्होंने फॉक्स टीवी एंकर हेगसेथ को रक्षा मंत्री बनाया है. हेगसेथ के फॉरेन मिनिस्टर बनने से हर कोई हैरान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं […]

Donald Trump-Pete Hegseth
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2024 17:18:11 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपनी टीम गठित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्होंने फॉक्स टीवी एंकर हेगसेथ को रक्षा मंत्री बनाया है. हेगसेथ के फॉरेन मिनिस्टर बनने से हर कोई हैरान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ट्रम्प हेगसेथ को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

ट्रंप ने क्या कहा

हेगसेथ को रक्षा मंत्री बनाने की जानकारी देते हुए ट्रंप ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीट हेसगेथ ने अपना पूरा देश को समर्पित किया है. वे एक योद्धा हैं. इसके साथ ही वह अमेरिका फर्स्ट की नीति में विश्वास करते हैं. बता दें कि हेगसेथ एक सैनिक के रूप में ईराक और अफगानिस्तान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

टीवी होस्ट हैं पीट

मालूम हो कि पीट हेगसेथ एक बेहद लोकप्रिय टीवी होस्ट हैं. वे फॉक्स टीवी में ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स वीकेंड’ कार्यक्रम को होस्ट करते हैं. अमेरिका में हेगसेथ की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. हेगसेथ की नियुक्ति ने अमेरिका में हर किसी को हैरान कर दिया है.

यह भी पढ़ें-

डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों जस्टिन ट्रूडो को कहा क्यूबा की पैदाइश, बताया नाजायज़ औलाद !