Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शराब की दुकान पर दिखाई दिए अल्लू अर्जुन, सफाई देते हुए कहा कुछ ऐसा…

शराब की दुकान पर दिखाई दिए अल्लू अर्जुन, सफाई देते हुए कहा कुछ ऐसा…

मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंगबी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के चलते सुर्खियों में हैं, जो अगले महीने थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर लॉन्च के बाद अल्लू अर्जुन और उनकी टीम देशभर के […]

Allu Arjun at liquor Shop, Viral Video, Pushpa 2
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2024 19:26:50 IST

मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंगबी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के चलते सुर्खियों में हैं, जो अगले महीने थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर लॉन्च के बाद अल्लू अर्जुन और उनकी टीम देशभर के विभिन्न शहरों जैसे कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन करेंगे। इसी बीच अल्लू अर्जुन एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शराब की दुकान पर नज़र आ रहे है.

वायरल वीडियो

2017 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अल्लू अर्जुन को एक शराब की दुकान पर देखा गया था। इस वीडियो ने लोगों का काफी ध्यान खींचा था और अब उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई का खुलासा किया है। अल्लू अर्जुन के बताया की वे अपने लिए शराब देने नहीं गए थे. बता दें अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के अलावा साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण के शो ‘एनबीके सीजन 4’ में नज़र आएंगे।

दोस्त के नाम का दिया हिंट

इस शो के हालिया प्रोमो में वे अपने वायरल वीडियो की बात करते दिखेंगे। जानकरी के अनुसार, शो में बालकृष्ण ने जब उनसे पूछा कि वो वाइन शॉप पर क्यों गए थे, तो अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया कि वे खुद के लिए नहीं बल्कि एक खास दोस्त के लिए शराब लेने पहुंचे थे। हालांकि वो कौन दोस्त था इसके बारे में अल्लू अर्जुन ने ज्यादा जानकारी नहीं दी. हालांकि उन्होंने इशारा किया कि ये दोस्त भी जल्द ही शो में नज़र आएगा। फिलहाल फैंस ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड है, जो कि सिनेमाघरों में इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: शादी के 6 साल पूरे होने पर पति रणवीर ने दिया कुछ ऐसा गिफ्ट, हैरान रह गई दीपिका