Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: चलती ट्रेन के सामने शरीर पर साबुन लगाकर खड़े हो गए लड़के, फिर जो हुआ…देखें वीडियो

Video: चलती ट्रेन के सामने शरीर पर साबुन लगाकर खड़े हो गए लड़के, फिर जो हुआ…देखें वीडियो

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक चलती ट्रेन के सामने खड़े होकर अपने शरीर पर साबुन लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही सामने आया, उसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। इस खतरनाक स्टंट ने दर्शकों को हैरान कर दिया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2024 13:14:05 IST

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक चलती ट्रेन के सामने खड़े होकर अपने शरीर पर साबुन लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही सामने आया, उसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। इस खतरनाक स्टंट ने दर्शकों को हैरान कर दिया है और इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ युवक ट्रेन ट्रैक पर खड़े होकर अपने शरीर पर साबुन लगा रहे हैं और ट्रेन के आते ही वहां से तेजी से हट जाते हैं। इन युवकों ने अपने जीवन को खतरे में डालते हुए यह खतरनाक स्टंट किया। इस पूरे वीडियो को किसी अन्य व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे यह तेजी से वायरल हो गया। lumafact नाम के अकाउंट से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इन दोनों के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए, जबकि दूसरे ने लिखा है- ऐसा ही वीडियो मेरा दोस्त बनाया करता था, आज उसके फोटो पर माला चढ़ी हुई है।

युवाओं में खतरनाक स्टंट का बढ़ता चलन

इस तरह के स्टंट करने का चलन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है, जिसका असर उनकी सुरक्षा पर पड़ता है। अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन यह सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है। इस तरह के स्टंट न केवल खतरनाक होते हैं बल्कि कानून का उल्लंघन भी करते हैं। रेलवे नियमों के अनुसार, इस तरह की हरकतें करना अपराध है और पकड़े जाने पर कड़ी सजा हो सकती है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के बॉडी पर साबुन लगाकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हो जाते हैं, जहां सामने से एक तेज रफ्तार ट्रेन आ रही होती है। इसके बाद ट्रेन जैसे ही दोनों के करीब आती है, दोनों नहर में छलांग लगा देते हैं।

सोशल मीडिया पर मिल रही कड़ी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स ने इस हरकत की निंदा करते हुए इसे गैरजिम्मेदाराना और मूर्खतापूर्ण करार दिया है। एक यूजर ने लिखा, “यह मनोरंजन नहीं है, यह अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ है।” वहीं, अन्य यूजर्स ने ऐसे स्टंट को रोकने के लिए सख्त कानून की मांग की है। इसके साथ ही लोग उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Luma Facts (@lumafact)

Also Read…

Supermoon 2024: आज दिखेगा साल का आखिरी सुपरमून, आसमान को खास बनाएगा ‘सेवन सिस्टर्स’ का शानदार नजारा

जिस काम से सब करते हैं नफरत, उसी ‘जॉब’ से करोड़पति बनी ये लड़की, कई लोग देखते हैं ऑनलाइन