Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों की शामत आई! जल्द ही जाने वाली है हजारों की नौकरी

अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों की शामत आई! जल्द ही जाने वाली है हजारों की नौकरी

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही हजारों सरकारी कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) के प्रभारी विवेक रामास्वामी ने कहा है कि वे एलन मस्क के साथ मिलकर हजारों की संख्या में सरकारी कर्मचारियों को सामूहिक रूप से निकालने वाले […]

Trump-Ramaswamy-Musk
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2024 21:22:09 IST

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही हजारों सरकारी कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) के प्रभारी विवेक रामास्वामी ने कहा है कि वे एलन मस्क के साथ मिलकर हजारों की संख्या में सरकारी कर्मचारियों को सामूहिक रूप से निकालने वाले हैं.

इसी तरह देश बचेगा…

विवेक रामास्वामी ने गुरुवार को बीते दिनों फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे मस्क के साथ मिलकर बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी सेवाओं से निकालने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वे इसी तरह से अमेरिका को बचाने वाले हैं. रामास्वामी ने कहा कि आप सभी मस्क के काम करने के तरीके को भली भांति जानते हैं. वे छेनी की तरह नहीं बल्कि आरी की तरह काम करते हैं.

मस्क का तरीका अपनाएंगे

रामास्वामी ने कहा कि हम एलन मस्क के तरीके को ही अपनाने वाले हैं. हम छेनी नहीं बल्कि आरी का इस्तेमाल करेंगे. इसी तरह से हम ब्यूरोक्रेसी में बदलाव ला पाएंगे. आने वाले वक्त में यह बदलाव देखना काफी मजेदार होने वाला है. मालूम हो कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) का प्रभारी बनाया है.

यह भी पढ़ें-

मस्क और रामास्वामी साथ मिलकर करने वाले हैं ये जादू, मालामाल हो जाएगा अमेरिका