Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. एकट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब इमरजेंसी […]

Kangana
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2024 16:48:11 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. एकट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब इमरजेंसी अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

फिल्म का पोस्टर रिलीज

कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में फिल्म के मुख्य कलाकारों को दिखाया गया है.अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा कि 17 जनवरी 2025 के दिन भारत की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह पल जिसने देश की नियति बदल दी. फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दर्शको को देखने मिलेगी.

इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित

फिल्म इमरजेंसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में इंदिरा गांधी सरकार के दौरान देश में लगाये गए आपातकाल को दर्शाया गया है. इस फिल्म की खास बात ये है कि कंगना खुद ही इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है. इस फिल्म में कंगना के अलावा जयप्रकाश नारायण,अनुपम खेर श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं फिल्म इमरजेंसी में मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक, महिमा चौधरी भी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़े:  बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, कल ही आम आदमी पार्टी को दिया था झटका