Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ओवैसी ने खोली पोल, BJP की फिर लगाई वाट, योगी को भी ललकारा, ट्रंप की जीत का हुआ पर्दाफाश

ओवैसी ने खोली पोल, BJP की फिर लगाई वाट, योगी को भी ललकारा, ट्रंप की जीत का हुआ पर्दाफाश

ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे पर पलटवार किया. उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री को खुली चुनौती भी दी. ओवैसी ने कहा, 'मैं यूपी के मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा हूं. झांसी में 10 बच्चों को जलाया गया, जांच के दौरान दो जुड़वाँ बेटियों की जलकर मौत हो गई। याकूब मंसूरी ने उसे जलने से बचाया था.

Owaisi exposes, again attacks BJP, challenges Yogi too, Trump's victory exposed
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2024 18:40:15 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी मुजफ्फरनगर पहुंचे. वहीं मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए ओवैसी ने प्रचार किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे पर पलटवार किया. उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री को खुली चुनौती भी दी.

 

बांग्लादेश में क्या हुआ?

 

ओवैसी ने कहा, ‘मैं यूपी के मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा हूं. झांसी में 10 बच्चों को जलाया गया, जांच के दौरान दो जुड़वाँ बेटियों की जलकर मौत हो गई। याकूब मंसूरी ने उसे जलने से बचाया था. मैं योगी को चुनौती देता हूं, याकूब मंसूरी के सामने बताएं कि कटोगे या बांटोगे।ये बात हर जगह फैल रही है. अगर हम बांटेंगे और काटेंगे तो क्या होगा? बांग्लादेश में क्या हुआ है? एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘इंदिरा गांधी भी यही समझती थीं. योगी और मोदी भी सोचते हैं कि सत्ता हमेशा उनके पास रहेगी. क्या बुढ़ाना कांड में कोई लाल टोपी वाला वहां गया था? जब हमारे लोग जेल जाते हैं तो हम सोचते हैं कि ससुराल गये हैं.

 

ख़ुशी का दिन

 

अखिलेश यादव, आपने शेर के सामने आने का गलत समय निकाला। बीजेपी मेरी वजह से नहीं आई है, उनकी वजह से आई है. उन्होंने कहा कि भारत में बैठकर ट्रंप को जिताया, बताओ क्या मेरा लड़ना जरूरी है? आप नहीं चाहते कि हजारों लोग सांसद और विधायक बनें. क्या कह रहे हैं कुंदरकी के बीजेपी प्रत्याशी? शुक्रवार बहुत ख़ुशी का दिन है. इस्लाम में सलाम है.

 

आरएसएस का भी बताएं

 

यह जानने के बाद भागवत को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के साथ आरएसएस का भी बताएं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभाएं और रोड शो किए. वहीं अब सभी 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी.

 

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ रचा जा रहा है साजिश, खालिस्तानी हो रहे है एकजुट, देश में मच सकती है तबाही!