Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आश्रम में 75 साल के बूढ़े ने जिस बच्ची का किया था बलात्कार, उसने दिया बेटी को जन्म, माथा पीट रहे मां-बाप

आश्रम में 75 साल के बूढ़े ने जिस बच्ची का किया था बलात्कार, उसने दिया बेटी को जन्म, माथा पीट रहे मां-बाप

13 साल की उम्र में ही नाबालिग एक मासूम बच्ची की मां बन गई है। मां बनने के बाद फैमिली की टेंशन और बढ़ गई है। उन्हें अपनी बच्ची की भविष्य की चिंता सताए जा रही है। आरोपी सेवादार मोहनलाल खुद जेल में बंद है।

Bulandshahr
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2024 11:50:37 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम से सामने आई रेप की घटना ने तहलका मचा दिया था। दरअसल आश्रम में जाने वाली बच्ची मेडिकल जांच में प्रेग्नेंट निकली, जिसके बाद पुलिस ने घटना के आरोपी सेवादार मोहनलाल राजपूत को जेल भेज दिया। अब रेप पीड़िता ने एक लड़की को जन्म दिया है। जब मोहनलाल पकड़ा गया था तो बच्ची 6 महीने की प्रेग्नेंट थी।

टेंशन में परिवार

13 साल की उम्र में ही नाबालिग एक मासूम बच्ची की मां बन गई है। मां बनने के बाद फैमिली की टेंशन और बढ़ गई है। उन्हें अपनी बच्ची की भविष्य की चिंता सताए जा रही है। आरोपी सेवादार मोहनलाल खुद जेल में बंद है। बता दें कि घटना के बाद से आश्रम में ताला लगा हुआ है। बताया जाता है कि इस आश्रम में एक दिन सत्संग होता था और बाकी के 6 दिन बंद रहता था। इसी का फायदा उठाकर बूढ़े सेवादार ने बच्ची के साथ बलात्कार किया और वह प्रेग्नेंट हो गई। घटना को लेकर पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि सेवादार इतना बूढ़ा है कि ठीक तरह से चल भी नहीं पाता।

बेहोश करके चारपाई पर ले जाता

पीड़िता के चाचा ने पुलिस को बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन में मोहनलाल रहता था। बच्चे आश्रम के बाहर खेलते-कूदते थे। मोहनलाल बच्ची को अक्सर अपनी साइकिल सीखने के लिए देता था। साथ ही कभी बिस्किट, मिठाई, चॉकलेट और कभी-कभी 10-20 रुपये भी दे देता था। खाने में नशीली चीजे मिलाकर वह उसे चारपाई पर ले जाता था। 4-5 महीने पहले मोहनलाल ने बच्ची को बुलाया और उसे नशीली चीजें खिला दी। जब वह बेहोश हो गई तो उसे चारपाई पर ले गया और कई बार उसके साथ बलात्कार किया।

 

 

नग्न रहने वाली महिला नागा साधु पीरियड के दिनों में क्या करती हैं?

जिहाद के बदले जिहाद! मुसलमानों की एकता को फुस्स करेंगे साधु संत, वोटिंग से पहले कर दिया बड़ा खेल

इस मुस्लिम एक्टर ने अपनी बहन को छुआ तो मच गया बवाल, सेट पर बन गया था माहौल