Inkhabar

VIDEO: यूक्रेन के पीएम को संसद में उठाकर फेंकने की कोशिश

यूक्रेन की संसद में प्रधानमंत्री आर्सने यात्सेनयुक के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां पीएम आर्सने अपनी सरकार की सालाना रिपोर्ट पेश करने जा रहे थे. इस दौरान वहां प्रेजिडेंट पेट्रो पोरोशेंको गुट से बीपीपी के सांसद ओलेग बार्ना ने पीएम को पहले लाल गुलाब का गुच्छा दिया और उसके बाद उन्हें पोडियम से उठाकर बाहर करने वाले थे.

ukraine
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2015 11:35:49 IST
नई दिल्ली. यूक्रेन की संसद में प्रधानमंत्री आर्सने यात्सेनयुक के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां पीएम आर्सने अपनी सरकार की सालाना रिपोर्ट पेश करने जा रहे थे. इस दौरान वहां प्रेजिडेंट पेट्रो पोरोशेंको गुट से बीपीपी के सांसद ओलेग बार्ना ने पीएम को पहले लाल गुलाब का गुच्छा दिया. इसके बाद उन्हें पोडियम से उठाकर बाहर फेंकने वाले थे.
 
 
इस दौरान प्रधानमंत्री आर्सने यात्सेनयुक के समर्थक तुरंत पोडियम के पास पहुंचे और बार्ना के साथ हाथापाई हो गई.

Tags