Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को चुनाव नतीजों का इंतजार है. वहीं हर कोई जानना चाहता है कि महाराष्ट्र और झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी? इस बीच कोलकाता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को दोनों जगहों पर एनडीए की जीत का दावा किया. […]

Maharashtra Jharkhand in election BJP played Giriraj Singh staked claim NDA will wave the flag of victory viral video
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 20:58:27 IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को चुनाव नतीजों का इंतजार है. वहीं हर कोई जानना चाहता है कि महाराष्ट्र और झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी? इस बीच कोलकाता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को दोनों जगहों पर एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह एनडीए की सरकार बनेगी.

 

घुसपैठियों का बोलबाला

 

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह जनता डबल इंजन की सरकार चुनेगी. झारखंड जैसे राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है, क्योंकि वहां की सरकार है. मुझे पूरी उम्मीद है कि डबल इंजन की सरकार है. दोनों जगह सरकार बनेगी.

 

 

बदलाव का आह्वान किया

 

आपको बता दें कि दोनों राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद जीत की घड़ी अभी बाकी है. क्या दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार की वापसी होगी या जनता ने बदलाव का आह्वान किया है? इसकी झलक चुनाव के बाद आने वाले एग्जिट पोल्स में देखने को मिल सकती है. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव और 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी 23 नवंबर को होगी।

 

ये भी पढ़ें: मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद