Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • राहुल गांधी ने 2.5 करोड़ लोगों का डुबाया पैसा! अडानी पर आर-पार के मूड में आई बीजेपी

राहुल गांधी ने 2.5 करोड़ लोगों का डुबाया पैसा! अडानी पर आर-पार के मूड में आई बीजेपी

भाजपा प्रवक्ता व पुरी सांसद संबित पात्रा ने राहुल से सवाल किया है कि पहले वो जवाब दें कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही अडानी ने वहाँ निवेश किया। आपकी सरकार ने क्यों मदद ली।

BJP,
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2024 15:27:04 IST

नई दिल्ली। भारत के महशूर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप लगने के बाद से सियासी पारा बढ़ गया है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गौतम अडानी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर दी। राहुल ने कहा कि अडानी ने 2 हजार करोड़ का घोटाला किया है तो उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए। अब बीजेपी ने इस मामले में पलटवार किया है।

राहुल ने कर दिया नुकसान

भाजपा प्रवक्ता व पुरी सांसद संबित पात्रा ने राहुल से सवाल किया है कि पहले वो जवाब दें कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही अडानी ने वहाँ निवेश किया। आपकी सरकार ने क्यों मदद ली। संबित ने आरोप लगाए कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार, आंध्र प्रदेश में YSRCP की सरकार और तमिलनाडु में स्टालिन की सरकार थी तो गौतम अडानी ने निवेश किया। अडानी भ्रष्ट हैं तो उन्होंने मदद क्यों ली? संबित ने ये भी आरोप लगाया कि आज सुबह से ये स्ट्रक्चर इंडिया का मार्केट गिराने में लगे हुए थे। इनकी वजह से 2.5 करोड़ लोगों को शेयर बाजार में नुकसान हुआ है।

गिरफ्तार करो पहले

राहुल ने मीडिया के सामने कहा कि अडानी जी 2 हजार करोड़ का स्कैम करके बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में क्राइम किया है लेकिन भारत में उनके खिलाफ कुछ नहीं हो रहा। विपक्ष के नेता होने के नाते मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं कि अडानी को भाजपा सपोर्ट कर रही है। इस मामले में जेपीसी का गठन किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी खुद अडानी के साथ खड़े हुए हैं। यहां कोई छोटा सा क्राइम कर देता है तो वो जेल चला जाता है। अडाणी का कुछ नहीं होता है क्योंकि प्रधानमन्त्री उनके दबाव में हैं। अडानी ने देश को हाई जैक करके रख लिया है।

 

फडणवीस ही बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम, भागवत से मुलाकात के बाद सारा प्लान सेट!