Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मां ने शादी में बिखरे खूबसूरती के जलवे, बहु भी हुई फैल,आखिर…किसको रिझा रही थी सासा

मां ने शादी में बिखरे खूबसूरती के जलवे, बहु भी हुई फैल,आखिर…किसको रिझा रही थी सासा

अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है, तो हर जगह सजे-धजे कपड़ों में लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन सबके बीच एक सास और बहू की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

Arunima Dutta Mrs. India World Runner-up in 2004
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2024 22:06:27 IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज के समय में कुछ भी वायरल होता रहता है। अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है, तो हर जगह सजे-धजे कपड़ों में लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन सबके बीच एक सास और बहू की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इसे देखकर लोग एक पल के लिए समझ ही नहीं पाए कि नई नवेली बहूरानी कौन है और सास कौन है? अपने बेटे की शादी में दुल्हन से ज्यादा सास की खूबसूरती चर्चा में आ गई।

कौन है ये हसीना ?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं असम की अरुणिमा दत्ता की, जो योगा रिट्रीट बाय अरुणिमा की संस्थापक हैं और 2004 में मिसेज इंडिया वर्ल्ड रनर-अप रह चुकी हैं। 50 साल से ज्यादा उम्र की और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली अरुणिमा दत्ता ने जब से अपने बेटे की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर होते ही हर कोई उनकी खूबसूरती और फिटनेस का दीवाना हो गया है। ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि आप भी उनकी तस्वीरें देखकर खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे।

अरुणिमा दत्ता
मुस्कान ने खींची ध्यान

अब भले ही अरुणिमा की उम्र 50 के पार हो लेकिन उनके चेहरे पर अभी भी छोटी बच्ची वाली मासूमियत है। जहां पिंक लिपस्टिक, विंग्ड आईलाइनर, काजल, मस्कारा और ब्लश्ड चीक्स के साथ उनकी प्यारी सी मुस्कान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं इस खूबसूरत महिला ने अपने बालों को बीच से पार्टीशन करके बन बनाया और उस पर सफेद और पीच गुलाब के फूल सजाए। हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया।

 

यह भी पढ़ें :-

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी

ऐश्वर्या राय शुरू करने वाली है न्यू चैप्टर, अब क्या करेंगे पति परमेश्वर ?

ए आर रहमान और बेसिस्ट मोहिनी डे के बीच संबंध का हुआ पर्दाफाश !