Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पटना : ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो को मारी टक्कर, 4 स्कूली बच्चे समेत 5 की मौत

पटना : ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो को मारी टक्कर, 4 स्कूली बच्चे समेत 5 की मौत

नई दिल्ली: पटना के बिहटा में आज दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों से भरी ऑटो रिक्शा को बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई. वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.   संबंधित खबरें मिडिल और लोअर ऑर्डर की नाकामी, टीम इंडिया पर […]

Auto
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2024 16:54:58 IST

नई दिल्ली: पटना के बिहटा में आज दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों से भरी ऑटो रिक्शा को बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई. वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

ट्रक और ऑटो में  टक्कर

 

मीडिया रिपोर्ट्स के  अनुसार ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हुई. जिससे ऑटो में सवार 12 यात्रियों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑटो चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

 

विशनपुरा गांव निवासी है सभी मृतक

वहीं  घटना के बाद आसपास के लोगों ने  तोड़-फोड़ शुरू कर दी.  साथ  ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गए है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाराज लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन, आक्रोशित लोग सड़क से हटने से इनकार कर रहे हैं. सभी मृतक विशनपुरा गांव के रहने वाले थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. इसके बाद सभी बच्चे बीच सड़क पर गिर गए और हादसे में कुछ स्कूली बच्चों की जान भी गई है.

ये भी पढ़े: Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण