Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • परिवार ले रहा था सर्दियों का आनंद लेकिन भुने हुए चने खाने से हो गया ये कांड

परिवार ले रहा था सर्दियों का आनंद लेकिन भुने हुए चने खाने से हो गया ये कांड

एक ही परिवार में तीन लोगों की भुने हुए चने खाने से मौत हो गई है और दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 24 नवंबर की शाम को परिवार बाजार घूमने निकला था. इस दौरान परिवार ने एक ठेले वाले से भुने हुए चने खरीद कर खाए.

roasted gram, Bulandshahr News, UP News
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2024 20:36:13 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार सर्दियों का आनंद लेते हुए चने का मज़ा ले रहा था. हालांकि उनको क्या पता था कि उनका ये मज़ा उनके लिए सजा बन सकती है. जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार में तीन लोगों की भुने हुए चने खाने से मौत हो गई है और दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं.

क्या है पूरा मामला?

नरसेना थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुरबरवाला गांव में रहने वाले इस परिवार में एक बच्चे की भी जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक 24 नवंबर की शाम को परिवार बाजार घूमने निकला था. इस दौरान परिवार ने एक ठेले वाले से भुने हुए चने खरीद कर खाए. इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने घर में बना हुआ खाना खाया। वहीं अगली ही सुबह 8 वर्षीय बच्चे लविश और 50 वर्षीय दादा कलुआ सिंह की मौत हो गई और आज बहु जोगेन्द्ररी की भी मौत की खबर आमने आई है.

Bulandshahr News

Bulandshahr News

पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी

घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू का दी है और मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि मृतकों के परिजनों ने दादा और पोते का शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं बहु जोगेन्द्ररी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा। खाद्य अधिकारी विनीत कुमार ने जानकारी दी है कि चने और खाने के सैंपल को भी जांच के लिए लैब भेजा गया है. अगर खाने में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया पोस्टमार्टम रिपॉर्ट के समाने आने के बाद ये यह साफ़ हो सकेगा कि मौत के पीछे का क्या कारण है.

ये भी पढ़ें:  आश्रम वालों ने सेवा करने का रचाया ढोंग, असलियत सामने आई तो निकले चोर