Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • दिविथ रेड्डी महज़ आठ साल की उम्र बने शतरंज के चैंपियन, कैडेट्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

दिविथ रेड्डी महज़ आठ साल की उम्र बने शतरंज के चैंपियन, कैडेट्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

दिविथ रेड्डी ने अंडर 8 वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। चैंपियनशिप के 11 राउंड की समाप्ति पर दिविथ रेड्डी और सात्विक स्वैन ने 9-9 अंक हासिल किए, जबकि चीन के जिमिंग गुओ ने भी समान अंक जुटाए।

Divith Reddy became chess champion
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2024 18:31:47 IST

नई दिल्ली: हैदराबाद के आठ वर्षीय दिविथ रेड्डी ने अंडर 8 वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। मंगलवार को तेलंगाना के इस टैलेंटेड खिलाड़ी ने अपने प्रतिस्पर्धी सात्विक स्वैन को सुपर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर हराकर यह खिताब अपने नाम किया।

सुपर टाईब्रेक से तय हुआ विजेता

चैंपियनशिप के 11 राउंड की समाप्ति पर दिविथ रेड्डी और सात्विक स्वैन ने 9-9 अंक हासिल किए, जबकि चीन के जिमिंग गुओ ने भी समान अंक जुटाए। ऐसे में खिताब का फैसला सुपर टाईब्रेक के जरिए किया गया। सुपर टाईब्रेक में दिविथ रेड्डी ने अपनी सूझ-बूझ और टैलेंट का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। सात्विक स्वैन को सिल्वर और चीन के जिमिंग गुओ को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

शानदार शुरुआत और दमदार वापसी

चैंपियनशिप में दिविथ ने दमदार शुरुआत करते हुए शुरुआती चार बाजियां जीती थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने दो बाजियां लगातार गंवा दीं थी, जिससे उनके लिए खिताब की राह मुश्किल लग रही थी। इसके बावजूद दिविथ ने अपनी हार से सबक लेते हुए जबरदस्त वापसी की और लगातार पांच बाजियां जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर अपनी जगह बनाई।

भारतीय खिलाड़ी किसी से कम नहीं

दिविथ की इस उपलब्धि से यह साफ हो गया है कि भारत में शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी नहीं है। दिविथ और सात्विक जैसे खिलाड़ियों ने अपनी सूझ-बूझ और मेहनत से यह साबित कर दिया कि भारतीय खिलाड़ी वैश्विक मंच पर किसी से कम नहीं हैं। इस जीत के बाद दिविथ को भविष्य के बड़े टूर्नामेंट्स के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अनसोल्ड रहा, तो रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान