Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नींबू-हल्दी से कैंसर का इलाज बताकर बुरे फंसे सिद्धू, मिल गया 850 करोड़ का नोटिस

नींबू-हल्दी से कैंसर का इलाज बताकर बुरे फंसे सिद्धू, मिल गया 850 करोड़ का नोटिस

सोसाइटी के संयोजक कुलदीप सोलंकी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी को लेकर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 40 दिनों में कैंसर की चौथी स्टेज की बीमारी खत्म कर दिया। उनके ऐसा कहने से कई कैंसर मरीज भ्रम में हैं। लोगों का एलोपेथी दवाइयों से यकीन उठ रहा है।

Navjot Singh Sidhu
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2024 09:05:57 IST

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कैंसर को लेकर अपने दिए गए बयान को लेकर उन्हें 850 करोड़ का नोटिस भेजा गया है। दरअसल सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी का कैंसर आयुर्वेदिक तरीके जैसे निम्बू पानी, हल्दी और दालचीनी आदि के सेवन से सही होगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने उन्हें 850 करोड़ का नोटिस भेजा है।

भ्रम में हैं कैंसर मरीज

सोसाइटी के संयोजक कुलदीप सोलंकी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी को लेकर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 40 दिनों में कैंसर की चौथी स्टेज की बीमारी खत्म कर दिया। उनके ऐसा कहने से कई कैंसर मरीज भ्रम में हैं। लोगों का एलोपेथी दवाइयों से यकीन उठ रहा है।

आयुर्वेद बना सहारा

पूर्व क्रिकेटर ने अमृतसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उनकी पत्नी ने स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करके कैंसर को हराया है। डाइट में सिर्फ कुछ चीजों को शामिल करके सिर्फ 40 दिनों में कैंसर को हराया जा सकता है। सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके इलाज की तीसरी स्टेज के दौरान शुरुआत में कहा कि सिर्फ 3-4 फीसदी चांसेज थे बचने के। डॉक्टर ने पूरी तरह से जवाब दे दिया था।

इन चीजों का करें सेवन

स्टेज-4 कैंसर से जूझती रहीं नवजोत कौर ने कहा कि आयुर्वेद ने उन्हें नवजीवन दिया है। उन्होंने विश्व को एक संदेश दिया कि आयुर्वेद पद्धति से कैंसर जैसे असाध्य रोग का उपचार किया जा सकता है। नवजोत कौर ने बताया कि कच्ची हल्दी, लहसुन, नीम, तुलसी, दाल चीनी, काली मिर्च, लौंग,छोटी इलाचयी, आंवला, चुकंदर, गाजर, अदरक आदि का सेवन करके कैंसर को हरा सकते हैं।

सदमे में चले गए थे

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अप्रैल 2022 में जब वो जेल में बंद थे, तब उनकी पत्नी को कैंसर की पुष्टि हुई। नवजोत की पत्नी ने उन्हें बताया तक नहीं और अकेले ही इस रोग से लड़ती रहीं। जब नवजोत का ऑपरेशन हुआ तब मुझे पूर्व सांसद को पता चला। मुझे पता चला तो सदमे में आ गया था।

 

फडणवीस का भी पत्ता कटा! बिल्कुल नया चेहरा बनेगा महाराष्ट्र CM, शिंदे-अजित हैरान