Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्टाइल और लुक एक ऑर्ट है जो मुझे मां से मिली: अनिल कपूर

स्टाइल और लुक एक ऑर्ट है जो मुझे मां से मिली: अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का मानना है कि अच्छा पहनावा भी एक कला है. अनिल अपने स्टाइल और लुक से उम्र से अलग दिखते हैं और अनिल इन सब का श्रेय अपनी मां को देते हैं.

Anil Kapoor, Look
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2015 10:25:00 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का मानना है कि अच्छा पहनावा भी एक कला है. अनिल अपने स्टाइल और लुक से अपनी उम्र से अलग दिखते हैं और अनिल इन सब का श्रेय अपनी मां को देते हैं. 
 
अनिल का कहना है कि अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो फैशन को लेकर जागरुक और अच्छे पहनावे वाले लोगों को अच्छी नजर से नहीं देखते. असल में वे नहीं जानते कि ये एक कला है और ये कला मुझे मेरी मां से मिली है, साथ ही ये एक अच्छा काम भी है.
 
बता दें कि अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी अपने लुक और ड्रेसेज के लिए जानी जाती हैं.  
 

Tags