Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • भारत में बैठीं शेख हसीना ने युनूस को लताड़ा, कहा- अगर हिंदुओं पर ऐसे हमले होते रहे तो…

भारत में बैठीं शेख हसीना ने युनूस को लताड़ा, कहा- अगर हिंदुओं पर ऐसे हमले होते रहे तो…

शेख हसीना ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आज बांग्लादेश में शिक्षकों पर हमला हो रहा है. अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और ईसाईयों को निशाना बनाया जा रहा है.

Sheikh Hasina-Mohammed Yunus
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2024 21:33:17 IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीते दिनों न्यूयॉर्क के एक सेमिनार को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस पर जमकर निशाना साधा. हसीना ने कहा कि बांग्लादेश में इस वक्त जो कत्लेआम हो रहा है उसके लिए सीधे तौर पर मोहम्मद युनूस जिम्मेदार हैं.

शेख हसीना ने क्या कहा

शेख हसीना ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आज बांग्लादेश में शिक्षकों पर हमला हो रहा है. अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और ईसाईयों को निशाना बनाया जा रहा है. उन पर हमले किए जा रहे हैं, उनके घरों को निशाना बनाया जा रहा है और इसके लिए मोहम्मद युनूस और उनकी अंतरिम सरकार जिम्मेदार है.

ये सिलसिला जारी रहा तो…

पूर्व पीएम हसीना ने कहा कि अगर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले का ये सिलसिला जारी रहा तो फिर वहां पर विदेशी हस्तक्षेप और बढ़ेगा. बांग्लादेश और भी ज्यादा संकट में घिरता जाएगा. हसीना ने कहा कि अगर मैं बांग्लादेश नहीं छोड़ती तो फिर वहां पर जनसंहार होता. इस जनसंहार को रोकने के लिए ही मैंने देश को छोड़ने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश में हिंदू नहीं बचे तो फिर मुस्लिम भी नहीं रहेंगे! भारत के संतों की यूनुस को चेतावनी-सुधर जाओ वरना खाने को भी तरसोगे