Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मैं तो 4 साल से…भाई बहन ने अपने पति-पत्नी को तलाक देकर थामा दूसरे का हाथ, लव स्टोरी सुन पुलिस भी हुई हैरान

मैं तो 4 साल से…भाई बहन ने अपने पति-पत्नी को तलाक देकर थामा दूसरे का हाथ, लव स्टोरी सुन पुलिस भी हुई हैरान

राजस्थान के चूरू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के भाई ने पहले अपनी पत्नी को तलाक दिया। इसके बाद महिला ने भी भाई के लक्ष्य कदम पर चलकर अपने पति को तलाक दे दिया। महिला ने कहा कि मैं तो चार साल से रामचंद्र से बात करती थी। मैं अपने पति को पसंद नहीं करती हूं और न उनके साथ खुश हूं।

husband
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2024 09:06:15 IST

नई दिल्ली: राजस्थान के चूरू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के भाई ने पहले अपनी पत्नी को तलाक दिया। इसके बाद महिला ने भी भाई के लक्ष्य कदम पर चलकर अपने पति को तलाक दे दिया। महिला ने कहा कि मैं तो चार साल से रामचंद्र से बात करती थी। मैं अपने पति को पसंद नहीं करती हूं और न उनके साथ खुश हूं। इसके बाद जब महिला अपने प्रेमी के साथ रहने लगी तो उसे धमकियां मिलनी शुरू हो गई। अब महिला अपनी मदद के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है।

पति को दिया तलाक

जानकारी के अनुसार यह मामला राजस्थान के चूरू जिले के कितासर गांव का है। यहां रहने वाली 20 साल की गायत्री ने अपने पति का साथ छोड़ा और प्रेमी से नाता जोड़ लिया। बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी चूरू जिले के गांव जेगणिया का निवासी है और जूते की दुकान चलता है। महिला ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी चूरू जिले के जेगनिया गांव के एक व्यक्ति के साथ हुई थी। घर वालों ने भाई के बदले आटा साटा में उसकी शादी कर दी थी। बता दें कि आटा साटा एक कुप्रथा है, जिसमें लड़की की अदला-बदली में शादी होती है। युवती ने कहा कि-जब 9 महीने पहले उसके भाई का रिश्ता टूटा तो उसने भी हिम्मत दिखाकर अपने पति का घर छोड़ दिया और मायके वापस आ गई।

प्रेमी से फिर संपर्क किया

महिला ने बताया कि वह अपने पति को शादी के बाद से ही पसंद नहीं करती थी, क्योंकि वह जेगनिया गांव के ही रामचंद्र के संपर्क में पिछले 4 साल से थी। वह 4 साल पहले उसकी दुकान पर गई थी और वहां दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों का मोबाइल पर एक दूसके से संपर्क रहा, लेकिन घर वालों ने आटा साटा की वजह से उसकी दूसरी जगह शादी कर दी। इसके बाद जब 9 महीने पहले उसका आटा साटा छूटा तो वह फिर से रामचंद्र के संपर्क में आ गई।

महिला के मिली धमकी

महिला ने बताया कि वह अपने पति और ससुराल को छोड़कर पीहर में रहने लगी। महिला के प्रेमी रामचंद्र ने बताया कि गायत्री 3 महीने पहले अपना मायका छोड़कर उसके पास आ गई थी और दोनों दिल्ली में अपने किसी परिचित के पास जाकर रहने लगे। इसके कुछ दिन बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई। महिला ने बताया कि- उनका पति उन्हें वापस बुला रहा है और साथ रहने के लिए दबाव बना रहा है। महिला ने इस मामले में एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है और मदद की गुहार लगाई है।

Also Read…

आज सूर्य की बरस रही है कृपा, इन जातकों को होगा तगड़ा मुनाफा, पैसे से भर जाएगी तिजोरी, इन चीजों में मिल सकती है सफलता

अब खुलकर सांस ले रहे हैं दिल्लीवासी, जानें कितना है AQI, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिर टली ट्रायल लैंडिंग