मुंबई: महाराष्ट्र में अब देवेंद्र फडणवीस का राज शुरू हो गया है. फडणवीस ने गुरुवार-5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में हजारों लोगों के सामने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सीएम बनने के बाद फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लाडली बहना योजना में अभी तक हमारी बहनों को 1500 रुपये हर महीने मिल रहे थे. इसे हम अब 600 रुपये बढ़ाकर 2100 कर देंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी हम अपने आर्थिक सोर्स को और मजबूत करेंगे, इसके बाद इस पैसे को बढ़ाएंगे.
इसके साथ ही फडणवीस ने शपथ लेने तुरंत बाद पुणे के एक मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाडे को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया. बता दें कि फडणवीस के इस पहले आदेश की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग नए सीएम के इस फैसले को सराह रहे हैं.
देख लेना, अब 5 साल फडणवीस के सामने जलील होंगे शिंदे! इस नेता के बयान से डरी शिवसेना