मुंबई: बिग बॉस 18 में हर दिन कोई न कोई नया विवाद देखने को मिलता है। वहीं शो कंटेस्टेंट्स के अब तक कई रंग दर्शकों के सामने आ चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं 25 साल की एक्ट्रेस चाहत पांडे का भी है, जो शो की शुरूआत से ही अकेले खेलने वाली वाली कंटेस्टेंट के रूप में जानी जा रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाहत पांडे एक्ट्रेस नहीं बल्कि विधायक बनना चाहती थी और आम आदमी पार्टी का समर्थन भी कर चुकी है.
चाहत पांडे, जो ‘लाल इश्क’, ‘तेनालीराम’ और ‘दुर्गा’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में अपनी अदाकारी से इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी हैं, उन्होंने पिछले साल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हिस्सा लिया था। चाहत ने दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि उनका मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया से था। हालांकि इस चुनाव में चाहत को 2,292 वोट ही मिले और वह चौथे स्थान पर रहीं। वहीं जयंत मलैया ने 51,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 के घर में चाहत का अनोखा अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है। अपने क्यूट लुक और मासूमियत के लिए मशहूर चाहत यहां अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं। शो में उनकी कई बार अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना से तीखी बहस हो चुकी है। इसके अलावा उनके दोस्त रजत के साथ भी रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। बता दें चाहत अपने करियर में अब तक 10 से ज्यादा सीरियल्स कर चुकी है और बिग बॉस में भी उनका सफर काफी दिलचस्प होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर के बीच दिखेगी केमिस्ट्री जब एक्शन का लगेगा तड़का