Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • EVM पर बढ़ा बवाल: पवार- केजरीवाल ने मिलकर बनाई रणनीति, कांग्रेस के साथ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

EVM पर बढ़ा बवाल: पवार- केजरीवाल ने मिलकर बनाई रणनीति, कांग्रेस के साथ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

एनसीपी शरद पवार गुट के नेता प्रशांत जगताप ने बताया कि शुक्रवार तक इंडिया गठबंधन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। बैठक में केजरीवाल भी मौजूद थे।

Sharad Pawar Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2024 08:30:35 IST

मुंबईः महाराष्ट्र  विधानसभा चुनाव में मिली करारी  हार इंडिया गठबंधन को हजम नहीं हो रही है। विपक्षी दल ईवीएम का राग अलाप रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में ईवीएम से डेटा डिलीट होने और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर अब इंडिया गठबंधन सुप्रीम कोर्ट जाएगा। मंगलवार को एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार के घर पर हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। एनसीपी (सपा) गुट के नेता और महाराष्ट्र चुनाव में उम्मीदवार प्रशांत जगताप ने मीडिया को बताया कि बैठक में केवल ईवीएम पर उठ रहे सवालों और महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया गठबंधन दलों द्वारा चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाने के बारे में चर्चा हुई।

शरद पवार के घर पहुंचे संजय सिंह

प्रशांत ने कहा कि शुक्रवार तक इंडिया गठबंधन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा। दिल्ली में आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह मंगलवार (10 दिसंबर 2024) रात करीब 8:30 बजे एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे।

आप के ऑफर पर निर्भर करेगा गठबंधन

सूत्रों के मुताबिक, सब कुछ आप के ऑफर पर निर्भर करेगा। अगर आप की तरफ से दस सीटों का आंकड़ा दिया जाता है, तो मामला सुलझ सकता है। हालांकि यह अलग बात है कि दोनों पार्टियों के नेता पहले ही साथ मिलकर चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं, लेकिन राजनीति में फायदे के लिए कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में अब गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

Also Read- सीरिया से 75 नागरिकों को वापस लाएगा भारत, 44 कश्मीरियों की भी होगी वतन वापसी

यूपी में ठंड से ठिठुर रहे लोग, बिहार में बारिश की चेतावनी, जानें IMD का…