Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पत्नी से प्रताड़ित AI इंजिनियर अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा मेरी अस्थियां गटर में बहा देना, ससुराल वालों पर FIR

पत्नी से प्रताड़ित AI इंजिनियर अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा मेरी अस्थियां गटर में बहा देना, ससुराल वालों पर FIR

बेंगलुरु में एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. शख्स ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। सोशल मीडिया के मुताबिक, 34 साल का शख्स बेंगलुरु के मराठाहल्ली का रहने वाला था.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2024 12:10:47 IST

नई दिल्ली: बेंगलुरु के एक एआई इंजीनियर की आत्महत्या से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें इंजीनियर अपने लिए न्याय मांगने की बात करते हुए आत्महत्या की योजना बना रहा है. शख्स ने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे बहुत परेशान किया है और उसने मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए हैं. इन्हीं से तंग आकर अब मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं.’ वह शख्स इतना उदास था कि उसने अपनी आखिरी इच्छा में कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरी राख को नाले में बहा देना।

AI इंजीनियर ने की सुसाइड

बेंगलुरु में एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. शख्स ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। सोशल मीडिया के मुताबिक, 34 साल का शख्स बेंगलुरु के मराठाहल्ली का रहने वाला था. आत्महत्या के दौरान शख्स ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर एक पेज चिपका हुआ था, जिस पर लिखा था- जस्टिस इज़ ड्यू. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिवार से बेहद परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया है. मृतक अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.

अतुल की अंतिम इक्छा

अतुल ने अपनी आखिरी इच्छा में लिखा- मेरे केस की सुनवाई का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए. मेरी पत्नी को मेरे शव को नहीं छूना चाहिए. और उसके परिवार वालों को मत आने देना. अगर मेरे परिवार का कोई भी सदस्य मेरे ससुराल वालों से मिल रहा है तो उन्हें बिना कैमरे के ऐसा नहीं करना चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया जा सकता है. जब तक मुझ पर अत्याचार करने वालों को सजा नहीं मिल जाती, मेरी अस्थियां विसर्जित नहीं की जानी चाहिए.’ यदि भ्रष्ट न्यायाधीश मेरी पत्नी और उसके परिवार को बरी कर दे तो मेरी राख को उसी अदालत के बाहर किसी गटर में फेंक दिया जाये। मेरे बेटे की कस्टडी मेरे माता-पिता को दी जानी चाहिए।’

पत्नी समेत ससुरालवालों पर FIR दर्ज

उसकी वाइफ निकिता सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सुसाइड वीडियो में अतुल ने अपनी वाइफ समेत उसके परिवार के सदस्यों और एक जज पर उत्पीड़न, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतुल के भाई विकास कुमार ने कहा था, “मेरे भाई की पत्नी ने उनसे अलग होने के करीब 8 महीने बाद तलाक का केस दर्ज कराया और मेरे भाई और हमारे पूरे परिवार के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई. कई आरोप लगाए.” उन्होंने आगे कहा कि भारत में सभी कानून पुरुषों के बजाय महिलाओं का पक्ष लेते हैं और उनके भाई ने अपनी जान देने से पहले इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ी थी।

Also read…

फैशन ब्रांड ने उर्फी जावेद से की घटिया डिमांड, एक्ट्रेस ने दी धमकी, शेयर किया स्क्रीनशॉट

Tags