Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अतुल का सारा दोष, मर्द हमेशा गलत होते हैं, ये क्या बोल गईं कंगना, बीजेपी वालों ने ही धो डाला!

अतुल का सारा दोष, मर्द हमेशा गलत होते हैं, ये क्या बोल गईं कंगना, बीजेपी वालों ने ही धो डाला!

अतुल सुसाइड केस पर नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इस बीच मशहूर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इस केस पर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर बीजेपी के समर्थक भी भड़क गए हैं. बीजेपी समर्थकों ने कंगना को जमकर बुरा-भला कहा है।

Atul Subhash-Kangana Ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2024 16:55:51 IST

नई दिल्ली। अतुल सुभाष आत्महत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग जस्टिस फॉर अतुल कैंपेन चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारतीय कानून एकतरफा है और उसमें सिर्फ महिलाओं के हितों का ख्याल रखा गया है। लोगों की मांग है कि महिला आयोग की तरह पुरुष आयोग का भी गठन होना चाहिए। इसके साथ ही कानून को महिला और पुरुष दोनों के लिए समान बनाना चाहिए।

अतुल सुसाइड केस पर नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इस बीच मशहूर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इस केस पर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर बीजेपी के समर्थक भी भड़क गए हैं. बीजेपी समर्थकों ने कंगना को जमकर बुरा-भला कहा है।

कंगना ने क्या कहा

संसद की कार्यवाही में शामिल होने पार्लियामेंट पहुंचीं कंगना रनौत ने मीडिया से बात की। इस दौरान उनसे अतुल सुभाष केस को लेकर सवाल किया गया, जिसपर कंगना ने विवादित बयान दे दिया। कंगना ने कहा कि जब भी कोई शादी टूटती है तो उसमें 99 फीसदी दोष लड़कों का होता है। कंगना ने कहा कि सारी गलतियां हमेशा लड़कों की ही होती है।

बीजेपी वाले भड़के

कंगना रनौत के इस बयान पर लोग भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां तक बीजेपी के समर्थक भी कंगना को उनके इस बयान को लेकर निशाना बना रहे हैं। बीजेपी समर्थकों का कहना है कि कंगना को हर विषय में बोलने की जरूरत नहीं है। एक इंसान इतना ज्यादा प्रताड़ित हुआ है कि उसने आत्महत्या कर ली है लेकिन इन्हें (कंगना को) सारी गलती लड़कों की ही दिखाई दे रही है।

बता दें कि इस मामले में कई लोगों का यह भी कहना है कि अतुल को प्रताड़ित करने वाली उनकी पत्नी और सास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ कई लोग अतुल की पत्नी से नौकरी छीनने की मांग भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

पत्नी से प्रताड़ित AI इंजीनियर अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा मेरी अस्थियां गटर में बहा देना, ससुराल वालों पर FIR

Tags