Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा पर संसद में क्या बोले ओवैसी… बीजेपी वाले भी खुश हो गए!

बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा पर संसद में क्या बोले ओवैसी… बीजेपी वाले भी खुश हो गए!

भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देने की अपील की थी।

Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2024 22:11:57 IST

नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को संसद में बांग्लादेशी हिंदुओं का मामला उठाया। इस दौरान उन्होंने पूछा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार क्या कर रही है।

ओवैसी के सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा की कई सारी घटनाएं हुई हैं। हमने इन घटनाओं को बांग्लादेश के सामने उठाया है। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाएगी।

सेना भेजने की हो रही है मांग

बता दें कि भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देने की अपील की थी। ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हमारे परिवार के लोग रहते हैं, वहां पर हमारे करीबी लोगों की संपत्तियां हैं।

मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए भारत सरकार जो भी रुख अपनाएगी, हम उसके साथ हैं। ममता ने कहा कि धार्मिक आधार पर अत्याचार कहीं भी हो, हम उसके हमेशा खिलाफ रहते हैं।

यूनुस सरकार कर रही है इनकार

बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस सरकार इन हमलों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने कहा है कि हिंदुओं पर हमले की खबरें भारतीय मीडिया बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं। हिंदुओं पर हमले की ज्यादातर खबरें सिर्फ कोरी अफवाह है। यूनुस सरकार के मंत्रियों का कहना है कि भारत हमारे देश को नुकसान पहुंचाना चाहता है।

यह भी पढ़ें-

गाय का मांस परोसो या होटल बंद करो…सड़कों पर हंगामा करने उतरे बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथी, हिंदू धर्म को दिखाया नीचा