Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अल्लू अर्जुन के केस में शाहरुख खान का जुड़ा नाम !

अल्लू अर्जुन के केस में शाहरुख खान का जुड़ा नाम !

अल्लू अर्जुन को आज चंचलगुडा में जेल अधीक्षक के समक्ष 50,000 रुपये का निजी मुचलका जमा करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, कोर्ट में सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन के वकील ने शाहरुख खान से जुड़े एक मामले का जिक्र किया, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है।

Allu Arjun Arrest
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2024 22:26:28 IST

मुंबई: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को आज उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद तेलंगाना पुलिस उन्हें नामपल्ली कोर्ट ले गई। देर शाम अभिनेता को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। अल्लू अर्जुन को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई है।

जमानत पर रिहा

चंचलगुडा में जेल अधीक्षक के समक्ष 50,000 रुपये का निजी मुचलका जमा करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, कोर्ट में सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन के वकील ने शाहरुख खान से जुड़े एक मामले का जिक्र किया, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है।

शाहरुख खान का उदाहरण दिया

कोर्ट में सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन के वकील ने शाहरुख खान से जुड़े एक ऐसे ही मामले की तुलना की, जिन्हें अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद कानूनी जांच का सामना करना पड़ा था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और अन्य घायल और बेहोश हो गए थे।

प्रमोशन के दौरान हुई थी घटना

साउथ सुपरस्टार के वकील ने अपनी दलील पेश करते हुए उस भगदड़ की याद दिलाई। वकील ने कहा कि फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। किंग खान ने भीड़ की तरफ कुछ टी-शर्ट फेंकी थीं, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई थी। इस दौरान एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख खान को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया था।

शाहरुख की बरी वाली दलील पढ़ी

अल्लू अर्जुन के वकील ने शाहरुख को बरी करने की दलील पढ़ी। इसमें लिखा था कि एक्टर पर तभी आरोप लगता, जब भगदड़ में व्यक्ति की मौत का एक्टर से सीधा संबंध होता। जबकि हमारे केस में अल्लू अर्जुन पहले फ्लोट पर थे और महिला ग्राउंड फ्लोर पर थी। एक्टर वहां 9.40 बजे पर गए थे। महिला और बच्चा निचले हिस्से में फंस गए थे। अल्लू अर्जुन के वहां पहुंचने की जानकारी पुलिस और थिएटर वालों को भी थी। हालांकि, किसी ने उन्हें आने से नहीं रोका। अल्लू बस फिल्म देख रहे थे। हालांकि, शाहरुख भी कुछ कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें एक्टर फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ अचानक वहां पहुंच गए। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए अल्लू अर्जुन की तरफ दौड़े, तभी अचानक भगदड़ मच गई और 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई। इसके अलावा उनके नौ साल के बेटे श्री तेजा को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। रेवती के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें :-

UPSSSC Junior Assistant: टाइपिंग टेस्ट का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने निकाली 179 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

एक बारात ऐसी भी….दलित दूल्हे की हुई पिटाई, मालिक और घोड़ी को भी नहीं बख्शा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फिजिकल टेस्ट 26 दिसंबर से होगा शुरू

Tags