Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • आ गया तिजोरी भरने का समय, सोने-चांदी में भारी गिरावट, यहां जानें ताजा रेट

आ गया तिजोरी भरने का समय, सोने-चांदी में भारी गिरावट, यहां जानें ताजा रेट

बता दें कि 99.9 % शुद्धता वाले सोने की कीमत 1400 रुपये गिरकर 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 4,200 रुपये गिरकर 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. यह दिसंबर महीने की सबसे बड़ी गिरावट है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2024 11:05:19 IST

नई दिल्ली: ज्वैलर्स और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,400 रुपये गिरकर 80,000 रुपये से नीचे आ गया. इसके अलावा चांदी में 4200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने यह जानकारी दी. कारोबारियों का कहना है कि इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर रुख के कारण भी सर्राफा कीमतों पर भारी दबाव रहा।

दिसंबर महीने की सबसे बड़ी गिरावट

बता दें कि 99.9 % शुद्धता वाले सोने की कीमत 1400 रुपये गिरकर 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 4,200 रुपये गिरकर 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. यह दिसंबर महीने की सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को चांदी 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 % शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1400 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि पिछले दिन इसकी कीमत 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

कॉमेक्स में सोने की कीमत 

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (research analyst) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका में उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) में गिरावट और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में वृद्धि के बाद मुनाफावसूली के कारण सोने में तेज बिक्री देखी गई. इससे कॉमेक्स (कमोडिटी बाजार) में सोने की कीमत 2670 डॉलर प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. कॉमेक्स पर सोना वायदा 18.60 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,690.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 1.42% गिरकर 31.17 डॉलर प्रति औंस पर रही.

जानें क्या कहते हैं कमोडिटी एक्सपर्ट

HDFC सिक्योरिटीज के senior analyst (कमोडिटीज) ‘सौमिल गांधी’ ने कहा कि डॉलर में सुधार और अमेरिका में मिश्रित व्यापक आर्थिक आंकड़ों ने व्यापारियों को फेडरल रिजर्व की साल की लास्ट पॉलिसी मीटिंग से पहले प्रॉफिट बुकिंग करने के लिए प्रेरित किया, जिसके कारण शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. आंकड़े जारी होने के बाद भी कारोबारी अगले सप्ताह की फेडरल रिजर्व की बैठक में प्रमुख ब्याज दर में 0.25% की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन अगले साल के लिए monetary policy का मार्ग काफी ज्यादा अनिश्चित बना हुआ है.

Also read…

कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर नई गाइडलाइंस लागू, गलती से भी किया ये काम तो कटेगी जेब

Tags