Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रियंका गांधी सुनाने लगी कहानी, मोदी सरकार की उतारी इज्जत, सांसदों ने लगाया ठहाका

प्रियंका गांधी सुनाने लगी कहानी, मोदी सरकार की उतारी इज्जत, सांसदों ने लगाया ठहाका

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्ताधारी पार्टी की खूब तारीफ की. अपने भाषण में प्रियंका ने बचपन की किताबों में पढ़ाई गई एक घटना का जिक्र करते हुए सत्ता पक्ष और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने किसी को नहीं बख्शा.

Priyanka Gandhi started telling the story, brought down the respect of Modi government, MPs laughed
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2024 15:21:32 IST

नई दिल्ली: हाल ही में वायनाड से उपचुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा में पहुंचीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्ताधारी पार्टी की खूब तारीफ की. अपने भाषण में प्रियंका ने बचपन की किताबों में पढ़ाई गई एक घटना का जिक्र करते हुए सत्ता पक्ष और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने किसी को नहीं बख्शा. उत्तर प्रदेश में कुछ महिला शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रही थीं और उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.

 

मीडिया मशीन झूठ फैलाती है

 

वहीं उन्होंने पूरे देश के माहौल को भय से भर दिया है. उनकी मीडिया मशीन झूठ फैलाती है। वो तमाम तरह के आरोप लगाती हैं और शायद वो भी डरी हुई हैं. कांग्रेस महिला सांसद ने कहा कि देश में डर का ऐसा माहौल ब्रिटिश शासन के दौरान था. जब गांधी जी की विचारधारा के इस तरफ बैठे लोग आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे तो दूसरी तरफ के लोग डरकर जी रहे थे और अंग्रेजों से मिलीभगत कर रहे थे।

 

 

डर का भी अपना स्वभाव होता है. डर फैलाने वाले हमेशा खुद ही इसके शिकार बनते हैं. यह प्रकृति का नियम है। प्रियंका ने कहा कि आज वे डर फैलाने के इतने आदी हो गए हैं कि खुद डर में जीने लगे हैं. आज वे चर्चा से डरते हैं. आलोचना से डर लगता है. हम कई दिनों से चर्चा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनमें चर्चा करने की हिम्मत नहीं है.

 

कहानी बचपन में सुनी होगी

 

एक कहानी है, शायद आपने बचपन में सुनी होगी- ‘राजा भेष बदलकर आलोचना सुनने बाजार जाता था। वह यह सुनने जाता था कि लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं। क्या मैं सही रास्ते पर चल रहा हूँ या नहीं? आजकल के राजा भेष बदलते हैं, भेष बदलने का शौक रखते हैं लेकिन उनमें न तो जनता के बीच जाने की हिम्मत होती है और न ही आलोचना सुनने की। वहीं जब प्रियंका गांधी ने यह बात कही तो विपक्षी सांसदों ने समर्थन में तालियां बजाईं. उन्होंने कहा कि मैं सदन में नई हूं, सिर्फ 15 दिन से आ रही हूं, लेकिन मैं देख रही हूं कि इतने सारे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री दिन में सिर्फ 10 मिनट के लिए आए हैं. ये देश डर से नहीं चलेगा.

 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया ऐसा काम जिससे मिल सकता है दिल्ली का राज, जानें महिलाओं को कैसे मिलेगा पैसा