Inkhabar

मोबाइल पर देखते हैं पाॅर्न तो कोई ट्रैक कर रहा है आपको

आजकल मोबाइल में पोर्न देखना आम बात है. आप ये सोचते होंगे कि आप आराम से अपने मोबाइल में पोर्न देख लेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा तो अपनी सोच बदल ले क्योंकि इसकी खबर आपके मोबाइल सर्विस ऑपरेटर और आपकी ब्राउज़िंग पर नज़र रखने वालों को भी होती है. इससे आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा रहता है.

porn videos, mobile porn, child Pornography, pornography
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2015 14:52:19 IST
नई दिल्ली. आजकल मोबाइल में पोर्न देखना आम बात है. आप ये सोचते होंगे कि आप आराम से अपने मोबाइल में पोर्न देख लेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा तो अपनी सोच बदल ले क्योंकि इसकी खबर आपके मोबाइल सर्विस ऑपरेटर और आपकी ब्राउज़िंग पर नज़र रखने वालों को भी होती है. इससे आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा रहता है.
 
जो लोग पोर्न देखने के लिए पैसे देने को तैयार होते हैं. वह थोड़ा संभल जाए. अगर किसी अनजाने वेबसाइट पर आप अपना क्रेडिट कार्ड डिटेल देंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा. आपका अकाउंट हैक हो जाएगा. 
 
कभी-कभी पोर्न वेबसाइट्स पर जाने के बाद एक अंजाना फ़ाइल आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड हो जाता है जो आपके कंप्यूटर को लॉक कर देता है. उसके बाद उन्हें पैसे देने पर ही आपके कंप्यूटर का पासवर्ड मिलता है. इस ब्लैकमेल के तरीक़े को रैनसमवेयर कहते हैं.
 

Tags