Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया के बाद अब ईरान में भी होगा तख्तापलट! महिलाओं पर हुआ ऐसा अत्याचार…अब विद्रोह तय

सीरिया के बाद अब ईरान में भी होगा तख्तापलट! महिलाओं पर हुआ ऐसा अत्याचार…अब विद्रोह तय

ईरानी महिलाओं में मौजूदा सत्ता के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों ईरान की एक चर्चित महिला सिंगर को ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

iranian women
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2024 22:02:09 IST

नई दिल्ली। सीरिया के बाद अब मध्य पूर्व के एक और देश ईरान में भी तख्तापलट होने की संभावना बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी महिलाओं में मौजूदा सत्ता के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों ईरान की एक चर्चित महिला सिंगर को ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। महिला सिंगर ने बुधवार-11 दिसंबर को यूट्यूब पर कॉन्सर्ट के वीडियो को अपलोड किया था, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

चार और लोग भी हुए गिरफ्तार

बता दें कि कॉन्सर्ट के वीडियो में सिंगर अहमदी ने स्लीवलेस ड्रेस पहना हुआ है। वीडियो के यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद गुरुवार को सिंगर के खिलाफ केस दर्ज होता है। इसके बाद शनिवार-14 दिसंबर को उनकी गिरफ्तारी हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर अहमदी की उम्र 27 साल है। पुलिस ने अहमदी के साथ ही वीडियो में दिख रहे 4 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

सिंगर बोलीं- गाना मेरा अधिकार

गौरतलब है कि महिला सिंगर परस्तू अहमदी ने अपने कॉन्सर्ट वाले वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने से पहले सोशल मीडिया पर एक एक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में सिंगर ने लिखा था, मैं वो परस्तू लड़की हूं, जो उन लोगों के लिए गाना चाहती है जिसे वो प्यार बहुत ज्यादा प्यार करती है। सिंगर ने लिखा कि मेरे अधिकार को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। मैं उस जमीन के लिए गाना गाती हूं, जिसे मैं हमेशा से बहुत ज्यादा प्यार करती आई हूं।

16 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

बता दें कि महिला सिंगर के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। परस्तू अहमदी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कहां रखा है, इसके बारे कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना तय है कि ईरान में अब इस गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बवाल देखने को मिलने वाला है। मालूम हो कि इससे पहले भी ईरान में महिलाओं को हिजाब ना पहनने पर कड़ी सजा दी जा चुकी है, जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें-

सीरिया: असद के भागते ही ईरानी दूतावास पर टूट पड़े विद्रोही, जमकर कोहराम मचाया

Tags

iran news