Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • वीमेंस एशिया कप के सुपर फोर में भारत ने बांग्लादेश को हराया, 8 विकेट से दर्ज की जीत

वीमेंस एशिया कप के सुपर फोर में भारत ने बांग्लादेश को हराया, 8 विकेट से दर्ज की जीत

अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया. भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2024 11:12:02 IST

नई दिल्ली: वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारत ने अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया की इस जीत में आयुषी शुक्ला और गोंगाडी त्रिशा ने अहम भूमिका निभाई. त्रिशा ने दमदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि आयुषी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया।

आयुषी शुक्ला का दमदार प्रदर्शन

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए. कप्तान सौम्या अख्तर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. सादिया अख्तर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. आफिया शून्य पर आउट हो गईं. इस दौरान भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए. शुक्ला ने भी 1 विकेट लिया. सोनम यादव ने 2 विकेट लिए. शबनम और मिथिला विनोद ने 1-1 विकेट लिया.

बांग्लादेश को हराया

बांग्लादेश द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 12.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए ओपनर त्रिशा ने हाफ सेंचुरी लगाया. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 58 रन बनाए. इस दौरान 10 चौके लगाए. कप्तान निकी प्रसाद ने नाबाद 22 रन बनाये.उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 2 छक्के लगाए, लेकिन कमलिनी खाता नहीं खोल सकीं. उन्हें अनीसा ने आउट किया. आपको बता दें कि सुपर फोर में भारत का अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ है. यह मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. भारत ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश से पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था. टीम इंडिया ने यह मैच 9 विकेट से जीता था.

Also read…

टीवी की ‘गोपी बहू’ के घर गूंजी किलकारियां, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया Baby Boy को जन्म