Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • अतुल सुभाष सुसाइड को लेकर बड़ा खुलासा, पति पत्नी के बीच वो RJ सिद्दीकी कौन है?

अतुल सुभाष सुसाइड को लेकर बड़ा खुलासा, पति पत्नी के बीच वो RJ सिद्दीकी कौन है?

अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है. न्यायालय में निकिता सिंघानिया द्वारा दर्ज कराये गये बयान और पुलिस पूछताछ में कहानी नया मोड़ ले रही है और पति पत्नी के बीच वो की एंट्री हो गई है.

Atul Shubhash wife Nikita Singhania in Police Custody
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2024 20:09:08 IST

नई दिल्ली. एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस लगातार पत्नी निकिता सिंघानिया से पूछताछ कर रही है. इस दौरान निकिता ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. भरण पोषण मामले में निकिता ने न्यायालय के समक्ष भी बयान दर्ज कराया था जिसमें बताया था कि वह शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन पिता की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे ऐसा करना पड़ा. दूसरी तरफ अतुल सुभाष की मां पोते व्योम के लिए सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है.

निकिता ने बेमन से की थी शादी

निकिता सिंघानिया के मुताबिक 26 जून 2019 को दोनों की शादी बनारस में होटल हिंदुस्तान इंटरनेशन में हुई और दोनों हनीमून के लिए मॉरीशस गये थे. वहां निकिता ने पति अतुल को बताया कि उसने ये शादी बेमन से की है. इस पर अतुल ने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, इस पर निकिता ने बताया कि मेरे पिता को दिल की बीमारी थी और डॉक्टरों ने कह दिया था कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है. इसके बाद मां और घर वालों ने उस पर दबाव बनाया लिहाजा उसे ये शादी करनी पड़ी.

पति पत्नी और वो में उलझी कहानी

भरण-पोषण न्यायालय और पुलिस को निकिता ने बताया है कि दोनों में अच्छे संबंध थे लेकिन धीरे धीरे संबंध बिगड़ने लगे. मां दिन में चार-पांच बार फोन करती थी और उसे ससुरालियों के खिलाफ भड़काती थी. वो आगे कहती है कि अतुल से अलगाव के बाद वह बच्चे के भरण-पोषण के लिए कुछ पैसे लखनऊ स्थित बैंक खाते में भेजते थे.

लखनऊ वाले खाते के पते में केयर ऑफ आरजे सिद्दीकी का नाम दर्ज है. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह व्यक्ति कौन है. निकिता यूपी के जौनपुर की रहने वाली है और अतुल सुभाष बिहार स्थित समस्तीपुर के हैं. बीच में लखनऊ कहां से आ गया और आरजे सिद्दीकी कौन है. निकिता ने यह भी बताया है कि उसने अपने बेटे व्योम का जन्मदिन लखनऊ में मनाया था, जिसका खर्च अतुल ने भेजा था.

Read Also-

एक नहीं, न जाने कितने अतुल सुभाष बन रहे हैं घरेलू विवाद का शिकार, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे

Tags