Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • माता पिता ने करवाया धर्म परिवर्तन, बेटा घर छोड़कर भागा, ख़त में लिखा मैं खुश नहीं…

माता पिता ने करवाया धर्म परिवर्तन, बेटा घर छोड़कर भागा, ख़त में लिखा मैं खुश नहीं…

कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर भाग जाने का मामला सामने आया है। परिवार ने कुछ समय पहले धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाया था। इसके बाद माता-पिता ने अपने बेटे को चर्च में प्रार्थना करने भेजना शुरू कर दिया.

Parents got the religion converted, son left it and ran away, wrote in the letter that I am not happy
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2024 14:51:25 IST

लखनऊ: कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर भाग जाने का मामला सामने आया है। बता दें 17 वर्षीय किशोर माता-पिता के धर्म परिवर्तन करने से कुछ इस कदर नाराज़ था कि वह घर छोड़ कर भाग गया. वहीं घर से भागने से पहले किशोर ने अपने नाम से खत छोड़ा, जिस पर उनसे अपने दिल की कुछ बातें लिखी। इस घटना से परिवार और पुलिस परेशान हैं और युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

क्यों खुश नहीं था बेटा

परिवार ने कुछ समय पहले धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाया था। इसके बाद माता-पिता ने अपने बेटे को प्रार्थना लिए चर्च भेजना शुरू कर दिया, जिससे वह खुश नहीं था। लड़के ने विरोध जताते हुए अपने ख़त में लिखा कि उसे चर्च जाना और नई धार्मिक परंपराएं अपनाना बिल्कुल पसंद नहीं है।

Khat

ख़त में क्या लिखा

लड़के द्वारा छोड़े गए ख़त में उसने लिखा, “मां, मुझे यह धर्म अच्छा नहीं लगता। आप लोग मुझे जबरन चर्च भेजते हैं, जिससे मैं खुद को असहज महसूस करता हूं। मैं अब और यह सब सहन नहीं कर सकता। इसलिए घर छोड़कर जा रहा हूं। छोटे भाई का खयाल रखना और उसकी पढ़ाई का ध्यान रखना। कृपया मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।”

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

किशोर के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और खत मिलने के बाद धर्म परिवर्तन से जुड़े इस मामले की भी जांच की जा रही है। हालांकि लड़के के पिता ने स्वीकार किया है कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने ईसाई धर्म अपनाया था और अपने बेटे को भी इस धार्मिक परंपरा में शामिल होने के लिए कहा था। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है. हालांकि इस घटना ने धर्म परिवर्तन और पारिवारिक तनाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए है.

ये भी पढ़ें: आमिर खान स्टारर “तारे ज़मीन पर” को हुए 17 साल पुरे, जानें इस फिल्म से जुड़ी कुछ ख़ास बातें