Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी संग हुई स्पॉट ऐश्वर्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकली ?

मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी संग हुई स्पॉट ऐश्वर्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकली ?

मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भी दीं। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय का ऑल ब्लैक लुक चर्चा में है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे हुए कार से बाहर निकलती हैं और मुस्कुराते हुए पैपराजी को ग्रीट करती हैं

Aishwarya spotted with daughter at Mumbai airport, out for New Year celebration_
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2024 10:26:05 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की नई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भी दीं। इसके साथ ही यह भी सवाल खड़ा हो गया है क्या क्या ऐश्वर्या न्यू सेलिब्रेशन के लिए बेटी संग बाहर जा रही है?

नो-मेकअप लुक में आई नजर

एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय का ऑल ब्लैक लुक चर्चा में है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे हुए कार से बाहर निकलती हैं और मुस्कुराते हुए पैपराजी को ग्रीट करती हैं। ऐश्वर्या ने ब्लैक ट्रैकसूट और ब्लैक-व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे। वहीं उन्होंने नो-मेकअप लुक चुना, जो उनके कैजुअल और सिंपल अंदाज को दर्शा रहा था। वहीं, आराध्या को ब्लैक ड्रेस में देखा गया, जिसमें उन्होंने हेयरबैंड और साइड बैग कैरी किया हुआ था। हालांकि फिलहाल इस बता को लेकर कोई जानकारी नहीं है कि ऐश्वर्या न्यू ईयर कैसे और किन के साथ मानने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

क्रिसमस थीम पर किया परफॉर्म

हाल ही में आराध्या के स्कूल का एनुअल फंक्शन भी चर्चा में रहा। इस फंक्शन में आराध्या ने शाहरुख खान के बेटे अबराम के साथ क्रिसमस थीम पर परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के दौरान आराध्या रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन भी इस इवेंट में मौजूद थे। इवेंट के दौरान ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन का खास ख्याल रखा।

तलाक की अफवाहों पर लगा विराम

पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की अनबन की खबरें सुर्खियों में थीं। कुछ रिपोर्ट्स में तो दोनों के तलाक की अटकलें तक लगाई जा रही थीं। हालांकि, हाल ही में अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा, “मैं अब भी शादीशुदा हूं।” इसके अलावा, आराध्या के एनुअल फंक्शन में दोनों को एक साथ देखकर इन अफवाहों पर विराम लग गया। ऐश्वर्या राय का एयरपोर्ट लुक और उनकी फैमिली बॉन्डिंग एक बार फिर से फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

ये भी पढ़ें: ये क्या बोल गए पंकज त्रिपाठी, फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस से दिमाग खराब…