Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS 4th Test: आज क्यों प्रैक्टिस नहीं करेगी भारतीय टीम? इसकी बड़ी वजह आई सामने

IND vs AUS 4th Test: आज क्यों प्रैक्टिस नहीं करेगी भारतीय टीम? इसकी बड़ी वजह आई सामने

दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था. चौथे मैच के लिए दोनों टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी हैं, जहां खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2024 11:14:39 IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 4 मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होगा. दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था. चौथे मैच के लिए दोनों टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी हैं, जहां खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. कल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मेलबर्न में प्रैक्टिस करते नजर आए. अब खबरें सामने आ रही हैं कि टीम इंडिया आज मेलबर्न में प्रैक्टिस नहीं करने वाली है. चलिए आगे जानते हैं इसका मुख्य कारण क्या है?

क्यों प्रैक्टिस नहीं करेगा भारत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम भारत VS ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले सोमवार को मेलबर्न में प्रैक्टिस नहीं करेगी. पिछले दो दिनों में कड़ी ट्रेनिंग और नेट सेशन में पसीना बहाने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को एक दिन का आराम मिलेगा. ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मेलबर्न पहुंचते ही चौथे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी और वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला नेट सेशन होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने और फर्स्ट टाइम World Test Championship Final जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.

चोटिल हुए इंडियन प्लेयर

पिछले कई दिनों से टीम इंडिया मेलबर्न में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए. कल रोहित घुटने पर आइस पैक लगाकर बैठे नजर आए, जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ने लगी है. हालांकि, राहुल और रोहित की चोटें कितनी गंभीर हैं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Also read…

दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट जारी, जानें कौन है सबसे ताकतवर?