Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन सच्चा और झूठा? दिलजीत दोसांझ या एपी ढिल्लों, फैंस के सबूत ने दिखाया आईना

कौन सच्चा और झूठा? दिलजीत दोसांझ या एपी ढिल्लों, फैंस के सबूत ने दिखाया आईना

इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही में इसमें तब बड़ा मोड़ आ गया जब दिलजीत दोसांझ के एक फैन ने एपी ढिल्लों द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर तथ्य पोस्ट कर उन्हें झूठा बताया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2024 11:48:11 IST

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लन ये दोनों पंजाबी सिंगर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल ही में इन दोनों को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही में इसमें तब बड़ा मोड़ आ गया जब दिलजीत दोसांझ के एक फैन ने एपी ढिल्लों द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर तथ्य पोस्ट कर उन्हें झूठा बताया.

जानें पूरा मामला?

दिलजीत दोसांझ ने कुछ दिनों पहले इंदौर में अपना शो किया था. इस दौरान उन्होंने मंच पर एपी ढिल्लों और करण औजला को भारत दौरे के लिए बधाई दी. इस पर एपी ढिल्लों का जवाब दिलजीत की कल्पना से परे था. एपी ढिल्लों ने चंडीगढ़ में अपने शो के दौरान दिलजीत दोसांझ के मैसेज का जिक्र करते हुए दावा किया कि दिलजीत ने उन्हें सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है.

दिलजीत ने दिया एपी को जवाब

एपी ढिल्लन ने कहा, ”मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई, पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करना. मैं मार्केटिंग के बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?” एपी के इस मैसेज का जवाब देते हुए दिलजीत ने एक स्टोरी शेयर की. दिलजीत ने अपनी कहानी के जरिए बताया कि उन्होंने एपी ढिल्लन को कभी ब्लॉक नहीं किया था. उन्होंने लिखा, ”मैंने तुम्हें ब्लॉक भी नहीं किया है. मेरी समस्या सिर्फ सरकार से थी, किसी कलाकार से नहीं.”

एपी ने ठहराया दिलजीत को झूठा

दिलजीत की स्टोरी के कुछ ही घंटों बाद एपी ने एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि दिलजीत ने कुछ समय पहले तक एपी ढिल्लों को ब्लॉक कर दिया था, लेकिन अपना मुद्दा उठाने के बाद उन्होंने एपी को अनब्लॉक कर दिया. एपी ढिल्लों की इस कहानी के बाद हर तरफ यही कहा जाने लगा कि दिलजीत ने झूठ बोला है. इस बीच दिलजीत दोसांझ के एक फैन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और ऐसे तथ्य साझा किए हैं जो एपी ढिल्लों को गलत साबित करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Troll Fuckers (@trollfuckers)

फैन ने दिखाई सच्चाई

एपी ढिल्लों की स्टोरी के बाद दिलजीत के फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि एपी द्वारा शेयर किया गया प्रोफाइल लिंक एक व्हाट्सएप चैट पर है. साफ देखा जा सकता है कि ये चैट 9 दिसंबर की है, जिसमें दिलजीत के 25 मिलियन फॉलोअर्स नजर आ रहे हैं. इस पर बहस करते हुए फैन ने कहा कि दिलजीत के 9 दिसंबर को 25 मिलियन फॉलोअर्स नहीं थे, ये तो कुछ ही दिन पहले की बात है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चैट में दिया गया प्रोफाइल लिंक (https://www.instagram.com/dilgitdosanjh?igsh=NGNxaXcxc2gyajBr) इंस्टाग्राम पर अपलोड करने पर अनुपलब्ध दिखाई दे रहा है। दिलजीत के इस फैन ने एपी ढिल्लों के साथ रिवर्स गेम खेलकर उन्हें गलत साबित कर दिया था.

also read…

मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी संग हुई स्पॉट ऐश्वर्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकली ?