Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • नए साल से पहले बिहार सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार

नए साल से पहले बिहार सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, इंटर पास छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राज्यभर के सभी कॉलेजों और इंटर स्कूलों में 26 से 28 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

Before the new year, Bihar government gave great news, Inter pass girl students will get Rs. 25 thousand.
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2024 09:41:50 IST

पटना: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

इस दिन शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राज्यभर के सभी कॉलेजों और इंटर स्कूलों में 26 से 28 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने में मदद दी जाएगी। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिकतर छात्राएं 28 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। बता दें इस योजना के तहत 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली करीब 1500 छात्राओं को लाभ दिया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रोत्साहन राशि के लिए छात्राओं के अंको का कुछ लेना देना नहीं है. सभी श्रेणियों में पास होने वाली छात्राएं इस योजना की पात्र हैं

राशि सीधे बैंक खाते में होगी ट्रांसफर

जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय ने लाभार्थी छात्राओं की सूची जारी कर दी है। आवेदन करने के बाद प्रोत्साहन राशि छात्राओं के बैंक खाते में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी। बांका के डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि छात्राओं का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने अपील की है कि जिन छात्राओं का खाता आधार से लिंक नहीं है, वे जल्द से जल्द इसे लिंक करवा लें।

कैसे करें आवेदन

छात्राएं योजना का लाभ उठाने के लिए ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए छात्राओं को अपने शैक्षिक दस्तावेज, आधार कार्ड और बैंक खाता विवरण अपलोड करने होंगे। बता दें इस उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उनकी आर्थिक मदद करना है।

ये भी पढ़ें: श्याम बेनेगल के निधन पर PM मोदी समेत इन कलाकारों ने जताया दुख, बताया दूरदर्शी

 

Tags